बरवाडीह :चुनावी घोषणा बनी अनुमंडल और प्रखंड बनाने की मांग
बरवाडीह : बरवाडीह को अनुमंडल बनाने व छिपादोहर को प्रखंड बनाने की घोषणा चुनावी घोषणा बन गयी है. सरयू प्रखंड बनाने की मंजूरी मिलने के बाद यह प्रतीत हो रहा है. लातेहार जिला बनने के साथ ही बरवाडीह को अनुमंडल व छिपादोहर को प्रखंड बनाने की मांग हो रही है. बरवाडीह अनुमंडल बनने की सारी […]
बरवाडीह : बरवाडीह को अनुमंडल बनाने व छिपादोहर को प्रखंड बनाने की घोषणा चुनावी घोषणा बन गयी है. सरयू प्रखंड बनाने की मंजूरी मिलने के बाद यह प्रतीत हो रहा है. लातेहार जिला बनने के साथ ही बरवाडीह को अनुमंडल व छिपादोहर को प्रखंड बनाने की मांग हो रही है. बरवाडीह अनुमंडल बनने की सारी शर्तों को पूरा करता है, वही अनुमंडल स्तर के एसडीपीओ समेत कई अधिकारी भी पदस्थापित है. अनुमंडल बनाने के लिए विशाल भूखंड की सर्वे रिपोर्ट में कई बार प्रस्तावित कर राज्य सरकार को भेजी गयी है.
छिपादोहर में अलग थाना निर्माण होने व प्रखंड बनने की सारी शर्तों को पूरा करता है. इसके बावजूद मांग पूरी नहीं हो रही है. चुनाव के समय वर्तमान सांसद, विधायक व पूर्व सांसद व विधायक लोगों को मांग पूरा करने का आश्वासन जरूर देते है, लेकिन अब तक यह कोरा आश्वासन साबित हो रहा है. लातेहार जिले के नेतरहाट में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में बरवाडीह प्रखंड व गारू प्रखंड से काट कर सरयू प्रखंड बनाये जाने से यहां के लोगों में आक्रोश है.