profilePicture

अवैध चौखट लदा पिकअप वाहन जब्त

हेरहंज : गुप्त सूचना के आधार पर हेरहंज थाना पुलिस ने सलैया पंचायत अंतर्गत जंबुआ मोड़ के समीप से एक पिकअप में लदा चौखट व पटरा बरामद किया है. मामला दर्ज कर कारू गंझू व प्रेम साव (चतरा) को जेल भेज दिया गया है. पुलिस निरीक्षक मोहन पांडेय व थाना प्रभारी सनोज चौधरी ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2018 4:01 AM
हेरहंज : गुप्त सूचना के आधार पर हेरहंज थाना पुलिस ने सलैया पंचायत अंतर्गत जंबुआ मोड़ के समीप से एक पिकअप में लदा चौखट व पटरा बरामद किया है. मामला दर्ज कर कारू गंझू व प्रेम साव (चतरा) को जेल भेज दिया गया है. पुलिस निरीक्षक मोहन पांडेय व थाना प्रभारी सनोज चौधरी ने बताया कि पाडरम जंगल से पिकअप (जेएच13डी-0537) में अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी की सूचना मिली थी. इसके बाद एक टीम गठित कर रविवार की रात छापामारी अभियान चलाया गया. जंबुआ मोड़ के समीप एक पिकअप वाहन को रोकने का इशारा किया गया तो चालक ने गाड़ी को भगाने का प्रयास किया.
इस क्रम में गाड़ी पलट गयी. भागने के क्रम में दो लोगों को पुलिस ने दबोच लिया. जांच के क्रम में 53 पटरा व 37 चौखट बरामद किया गया. इसका बाजार मूल्य करीब 90000 रुपये बताया जा रहा है. अवैध रूप से चावल बेचने के आरोप में प्रेम साव पूर्व में जेल जा चुका है. हेरहंज थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी सनोज चौधरी, एसआइ बृजन राम, बादल हेम्ब्रम, शिवकांत पासवान, सुमित कुमार समेत जिला पुलिस के जवान शामिल थे.
चार माह से कर रहे काम : गिरफ्तार कारू गंझू पिता चरकु गंझू ने बताया कि पिछले चार माह से वह यह कार्य कर रहा है. वह चौथी बार पटरा लेने आया था. पूर्व में वे तीन गाड़ी पटरा चतरा निवासी प्रदीप यादव को दे चुके हैं. एक पिकअप का मूल्य चालीस हजार रुपये मिलता था.
उसने बताया कि इस काम में गांव के लोग मिले है. वे मिलकर पेड़ काटते है. जंगल में ही उसे चीर कर पटरा बनाया जाता है. पिकअप वाहन के मालिक सह चालक प्रेम साव पिता सोहराई साव चतरा ने बताया कि चार माह से वह भाड़े पर काम करता है. एक फेरे का भाड़ा सात हजार रुपये मिलता है.

Next Article

Exit mobile version