बरवाडीह को अनुमंडल और छिपादोहर को प्रखण्ड बनाने की मांग को लेकर आजसू ने दिया धरना

लातेहारः बरवाडीह को अनुमंडल और छिपादोहर को प्रखण्ड बनाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन हो रहा है. इस मुद्दों को लेकर राजनीति तेज है. आजसू ने बरवाडीह प्रखण्ड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान नेताओं के साथ- साथ आम लोगों ने भी इस धरने का समर्थन करते हुए बरवाडीह को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2018 4:46 PM

लातेहारः बरवाडीह को अनुमंडल और छिपादोहर को प्रखण्ड बनाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन हो रहा है. इस मुद्दों को लेकर राजनीति तेज है. आजसू ने बरवाडीह प्रखण्ड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान नेताओं के साथ- साथ आम लोगों ने भी इस धरने का समर्थन करते हुए बरवाडीह को अनुमंडल और छिपादोहर को प्रखण्ड बनाने की मांग का समर्थन किया. इस मौके पर भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता आजसू में शामिल हुए. प्रमोद गुप्ता ने कहा, इस मांग को लेकर लोग एकजुट हैं. हम सभी की कोशिश है कि हमारी यह मांग पूरी की जाए.

ध्यान रहे कि अभी कुछ दिनों पहले ही इस मांग को लेकर बंद बुलाया गया था. बंद पूरी तरह से असरदार था . इलाके की दुकानें बंद थी और रेली भी निकाली गयी थी. बंद के दौरान प्रखण्ड निर्माण समिति के साथ छह पंचायतो के सैकड़ों ग्रमीणों ने जुलूस निकाला था. इस मांग को सरकार तक पुहंचाने के लिए नारेबाजी हुई थी. छिपादोहर में इस आंदोलन को तेज करने और अपनी आवाज सरकार तक पुहंचाने के लिए नये सिरे से रणनीति बन रही है. इस मुद्दे स्थानीय युवक भी एकजुट हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version