21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले जिला में ईंटों की सप्लाई सुनिश्चित करें

लातेहार : जिले में ईंट भट्टा संचालित करने को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने निर्देश दिया कि ईंट भट्ठों का संचालन ऐसे स्थानों पर किया जाना चाहिए जहां से पर्यावरण प्रभावित नहीं हो. बैठक में नये ईंट भट्ठा खोलने को लेकर तीन आवेदन […]

लातेहार : जिले में ईंट भट्टा संचालित करने को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने निर्देश दिया कि ईंट भट्ठों का संचालन ऐसे स्थानों पर किया जाना चाहिए जहां से पर्यावरण प्रभावित नहीं हो. बैठक में नये ईंट भट्ठा खोलने को लेकर तीन आवेदन आये. सभी आवेदन चंदवा प्रखंड के थे.

इस पर उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में ऐसे प्रखंडों में भी ईंट भट्ठा का संचालन हो जहां पर ईंट भट्ठे काफी कम हैं. उन्होंने कहा कि ईंट भट्ठा की स्वीकृति तभी मिलेगी जब संचालक द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि पहले जिले में ही ईंटों की सप्लाई की जायेगी, ताकि सरकारी योजनाओं में ईंटों की कमी नहीं हो.

बैठक में किसान एवं एक अन्य संचालक को भट्ठा लगाने का प्रस्ताव पारित किया. इस दौरान उपायुक्त द्वारा जिला खनन पदाधिकारी को सरकार द्वारा बनाये गये नियमों को पूर्ण पालन करवाने को लेकर निर्देश दिया गया. बैठक में अन्य कई मुद्दों पर उपायुक्त श्री कुमार द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत, अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाश झा व जिला खनन पदाधिकारी सत्यजीत आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें