नक्सली आत्मसमर्पण करें, पुलिसिया कार्रवाई से नहीं बच सकते : डीआइजी

लातेहार : पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विपुल शुक्ला ने कहा कि नक्सली व उग्रवादी सरकार की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति का लाभ उठायें और समाज की मुख्य धारा से जुड़ें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ी है जहां पहले माओवादियों का ठिकाना था, आज वहां पुलिस के पोस्ट हैं. अगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 2:22 AM

लातेहार : पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विपुल शुक्ला ने कहा कि नक्सली व उग्रवादी सरकार की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति का लाभ उठायें और समाज की मुख्य धारा से जुड़ें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ी है जहां पहले माओवादियों का ठिकाना था, आज वहां पुलिस के पोस्ट हैं. अगर वे आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो पुलिसिया कार्रवाई से बच नहीं सकते. इससे पहले भी कई उग्रवादी एवं माओवादियों ने आत्मसपमर्ण किया है और आज वे चैन की जिंदगी बिता रहे हैं.

श्री शुक्ला सोमवार को न्यू पुलिस लाइन में सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति (नयी दिशा) से प्रभावित हो कर जेजेएमपी का जोनल कमेटी सदस्य व दस लाख रुपये का इनामी उपेंद्र जी उर्फ उपेंद्र सिंह खरवार (नावाडीह, छीपादोहर) के आत्मसमर्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मौके पर उपायुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पुलिस और अर्द्धसैनिकों के रात दिन के प्रयास से लातेहार में उग्रवादी गतिविधियों पर रोक लगी है. उग्रवादी समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर जिले के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें.
पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने कहा कि सरकार की नयी दिशा नीति से प्रभावित हो कर कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और कई पुलिस के संपर्क में हैं. उपेंद्र जी के आत्मसमर्पण करने से जेजेएमपी संगठन कमजोर हुआ है. उपेंद्र पर 12 मामले दर्ज हैं , जिसके निष्पादन के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट से अनुशंसा की जायेगी. मौके पर सीआरपीएफ 11 वीं के कमांडेंट पंकज कुमार, 214 वीं कमांडेंट अजय सिंह व 112 वीं बटालियन के कमांडेंट रमेश कुमार, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाश झा, पुलिस उपाधीक्षक मुजीबुर्र रहमान, एसडीपीओ अनुज उरांव, बरवाडीह डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी के समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
दस लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया : कार्यक्रम के दौरान जेजेएमपी के जोनल कमेटी सदस्य उपेंद्र जी को डीआइजी श्री शुक्ला ने उस पर घोषित दस लाख रुपये का चेक प्रदान किया.
सम्मानित हुए डीएसपी : नक्सल विरोधी अभियान में बेहतर कार्य करने पर पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा को डीआइजी विपुल शुक्ला ने कार्यक्रम के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version