अमित महतो के वोट को कोर्ट में चुनौती देगी भाजपा
रांची : राज्यसभा चुनाव में अमित महतो के वोट को भारतीय जनता पार्टी न्यायालय में चुनौती देगी. इसकी शिकायत चुनाव आयोग में की जायेगी. इस संबंध में चुनाव आयोग को 23 मार्च को भी लिखित शिकायत की गयी थी. इसका जवाब दिये बिना ही चुनाव आयोग ने परिणाम जारी कर दिया. शनिवार को भाजपा प्रदेश […]
रांची : राज्यसभा चुनाव में अमित महतो के वोट को भारतीय जनता पार्टी न्यायालय में चुनौती देगी. इसकी शिकायत चुनाव आयोग में की जायेगी. इस संबंध में चुनाव आयोग को 23 मार्च को भी लिखित शिकायत की गयी थी. इसका जवाब दिये बिना ही चुनाव आयोग ने परिणाम जारी कर दिया. शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में महामंत्री दीपक प्रकाश और विधायक अनंत ओझा ने उक्त बातें कही.
उन्होंने कहा कि चुनाव के पूर्व ही अमित महतो एक मामले में दोषी करार दिये जा चुके थे. राज्यसभा चुनाव के दिन उनको दो साल की सजा सुनायी गयी. इससे उनकी विधायकी समाप्त हो गयी. ऐसी परिस्थिति में उनका मत वैध नहीं होना चाहिए. उक्त भाजपा नेताओं ने कहा कि श्री महतो का कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करना पीआर एक्ट की धारा-8(3) का उल्लंघन है. अमित महतो का वोट अमान्य करार दिये जाने पर धीरज साहु को कुल 25 मत ही मिलेंगे.
अमित महतो के…
ऐसी परिस्थिति में भाजपा प्रत्याशी को विजयी घोषित किया जाना चाहिए. यह पूछे जाने पर कि आप लोगों ने सुबह में आपत्ति क्यों नहीं दर्ज करायी, तो उन्होंने कहा कि हम लोगों को उम्मीद थी कि कानून बनानेवाले कानून नहीं तोड़ेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा किया. इस मौके पर प्रवक्ता शिवपूजन पाठक और राजेश शुक्ला भी मौजूद थे.