सीतामनी व सुशील ने चलाया जनसंपर्क

लातेहार : नगर पंचायत चुनाव लातेहार के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के भाजपा उम्मीदवार सीतामनी तिर्की व सुशील कुमार अग्रवाल ने क्षेत्र के अमवाटीकर, पहाड़पुरी व चंदनडीह समेत कई क्षेत्रों में जनसपंर्क कर लोगों से कमल फूल छाप पर वोट देने की अपील की है. मौके पर श्री अग्रवाल ने कहा कि वे पिछले दस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2018 12:59 AM
लातेहार : नगर पंचायत चुनाव लातेहार के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के भाजपा उम्मीदवार सीतामनी तिर्की व सुशील कुमार अग्रवाल ने क्षेत्र के अमवाटीकर, पहाड़पुरी व चंदनडीह समेत कई क्षेत्रों में जनसपंर्क कर लोगों से कमल फूल छाप पर वोट देने की अपील की है. मौके पर श्री अग्रवाल ने कहा कि वे पिछले दस सालों से नगर अध्यक्ष पद पर रहे हैं और उनका कार्यकाल बेदाग रहा है. उन्होंने पूरी ईमानदारी से क्षेत्र के जनता की सेवा की है. जबकि सीतामनी तिर्की ने कहा कि वह समाजसेवा के लिए क्षेत्र में है.
मौके पर मुकेश पांडेय, बांसुरी साव, प्रमोद प्रसाद, विष्णु प्रसाद, राजन तिवारी, प्रेमचंद पांडेय, ध्रुव पांडेय, शीला देवी, रानी देवी, संतोष पासवान, पूनम, गुड़िया, अंजु, जबिना खातून, पिंकी, संतोष, रमेश, महेंद्र प्रसाद, चंद्रेश प्रसाद, अजय, ललित, अश्विनी, राजकुमार दास, अमर, विशाल, अभिषेक शर्मा, अंकित पांडेय शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version