19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकिंग के दौरान लातेहार से जेजेएमपी-टू के चार उग्रवादी धराये

लातेहार पुलिस ने नेतरहाट थाना क्षेत्र के अइगू मोड़ के पास से उग्रवादी संगठन जेजेएमपी-टू के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. एसपी प्रशांत आनंद ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उक्त अभियुक्त जेजएमपी-टू नामक संगठन बना कर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के संवेदकों से लेवी वसूलते थे और […]

लातेहार पुलिस ने नेतरहाट थाना क्षेत्र के अइगू मोड़ के पास से उग्रवादी संगठन जेजेएमपी-टू के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. एसपी प्रशांत आनंद ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उक्त अभियुक्त जेजएमपी-टू नामक संगठन बना कर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के संवेदकों से लेवी वसूलते थे और किसी घटना को अंजाम देने के लिए नेतरहाट थाना के अइगू मोड़ के पास जमा हुए थे
. सूचना मिलने पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इन चारों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से तीन देसी पिस्तौल, पांच कारतूस, दो धारदार चाकू एवं एक पल्सर मोटरसाइकिल (डीएल 35 बीजी- 5599) और एक यामहा मोटरसाइकिल (जेएच 011-2536) बरामद किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में नसीम अंसारी (लुरगुमी, नेतरहाट), शाहबुद्दीन अंसारी, शफीक अंसारी और ललन सिंह ( सभी बालू, बालूमाथ) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस संगठन का सरगना नसीम अंसारी पूर्व में रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के कांड में जेल जा चुका है.
नक्सली लादेन पोड़ाहाट जंगल से हुआ गिरफ्तार
हत्या सहित कई नक्सली वारदातों में शामिल रहे नक्सली रांदू उर्फ संजय गागराई उर्फ लादेन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी पोड़ाहाट जंगल से हुई है. मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम ने यह जानकारी दी.
डीएसपी ने बताया कि बताया कि गुदड़ी थाना क्षेत्र के कुदाबुरु निवासी संजय उर्फ लादेन के संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी कि वह दस्ते से छुट्टी लेकर अपनी बीमार पत्नी के इलाज के लिए घर जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसके पास से हत्या की वारदात में प्रयुक्त लाठी और चुराये गये डीजल सहित कई सामान बरामद किये हैं. गिरफ्तार संजय उर्फ लादेन गागराई माओवादी एरिया सबजोनल कमांडर जीवन कंडुलना का सबसे अहम सहयोगी माना जाता है. वह ठेका कंपनियों से लेवी वसूलने का काम करता था. साथ ही पोस्टरबाजी व हिंसक घटनाओं से लोगों में दहशत फैलाने की जिम्मेदारी भी संभालता था.
तोरपा से पीएलएफआइ का ऐंठल धराया
तोरपा थाना क्षेत्र के जिलिंगबुरू-पेडेगसिरिंग पथ से पीएलएफआई के जोनल कमांडर जीदन गुड़िया के दायां हाथ ऐंठल बोदरा उर्फ थॉमस उर्फ लंबू को बुधवार की सुबह गिरफ्तार किया गया. उस पर एक लाख रुपये का इनाम था. तलाशी में उसके पास से एक लोडेड कट्टा और दो कारतूस बरामद किये गये. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. मामले में तोरपा थाना मेें प्राथमिकी की गयी है.
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का हार्डकोर उग्रवादी जिलिंगबुरू व आसपास के क्षेत्रोें में देखे जा रहे है. इसी आधार पर पुलिस टीम ने जिलिंगबुरू-पेंडेगसिरिंग में छापेमारी की. पुलिस को देख उग्रवादी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर ऐंठल बोदरा को गिरफ्तार किया. जबकि कई अन्य उग्रवादी भागने में सफल रहे. बोदरा पर तोरपा थाना में 31, रनिया में सात, अड़की में एक और बंदगांव में एक सहित अन्य थानों में मामले पहले से दर्ज हैं. ऐंठल बोदरा का पीएलएफआई के जोनल कमांडर जिदन के बाद दस्ते में दूसरा स्थान है. वह केन बम व अन्य विस्फोटक आदि बनाने में माहिर है.
अनमोल दा का सहयोगी नक्सली मुकेश हेंब्रम ने राउरकेला में किया आत्मसमर्पण
भाकपा माओवादी के सुंदरगढ़-देवगढ़-संबलपुर (एसडीएस) जोनल कमेटी के हथियारबंद व मारक दस्ते के सदस्य मुकेश हेंब्रम (25) ने बुधवार को राउरकेला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी डॉ उमाशंकर दास व सीआरपीएफ -19 बटालियन के कमांडेंट हिमांशु कुमार के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
मुकेश सुंदरगढ़ जिले के टिकायतपल्ली थानांतर्गत जगन्नाथपुर गांव का रहने वाला है. उसने बताया कि उसे माओवादी नेता अनमोल दा उर्फ समर जी तथा विजय उर्फ कुन्नु देहुरी ने शिक्षा, भोजन एवं आर्थिक मदद अथवा मासिक वेतन आदि का प्रलोभन देकर संगठन में शामिल किया था. लेकिन नक्सलवाद के रास्ते पर जाकर उसका भविष्य बर्बाद हो रहा था. बड़े नक्सलियों द्वारा छोटे कैडरों को विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी वजह से वह संगठन छोड़ विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें