सभी 115 पंचायतों में उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित करने का निर्देश
98 उप स्वास्थ्य केंद्र ही संचालित हो रहे हैं लातेहार : उपायुक्त राजीव कुमार ने कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्देश दिया. उपायुक्त श्री कुमार मंगलवार को स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उपायुक्त ने जिले की सभी 115 पंचायतों में उप स्वास्थ्य […]
98 उप स्वास्थ्य केंद्र ही संचालित हो रहे हैं
लातेहार : उपायुक्त राजीव कुमार ने कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्देश दिया. उपायुक्त श्री कुमार मंगलवार को स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उपायुक्त ने जिले की सभी 115 पंचायतों में उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित करने की बात कही. इस दौरान उन्होंने पाया कि जिले के महज 98 उप स्वास्थ्य केंद्र ही संचालित हो रहे हैं. उपायुक्त श्री कुमार ने वैसे स्कूल भवन जिनका उपयोग नहीं हो रहा है उन भवन के कमरों में स्वास्थ्य केंद्र खोलने की बात कही.
उन्होंने इसे सुचारु रूप से संचालित करने के लिए एमपीडब्ल्यू एवं एएनएम को पदस्थापित करने को लेकर सिविल सर्जन को निर्देश दिया. बैठक में शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराने को लेकर उपायुक्त श्री कुमार ने आंगनबाड़ी सेविका एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने जिले की सभी गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार करने एवं आवश्यकतानुसार उनको स्वास्थ्य सुविधा तथा जरूरत के अनुसार उनको इलाज मुहैया करवाने की बात कही. बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि 225 गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे टीकाकरण के कार्य में परेशानी आ रही है.
14 वें वित्त की राशि से शौचालय निर्माण कार्य 15 दिनों में पूरा करने को लेकर सभी बीडीओ को निर्देशित किया. बैठक में किशोरियों को आयरन की गोली देने एवं जिले को कुपोषण मुक्त करने को लेकर भी उपायुक्त श्री कुमार के द्वारा निर्देशित किया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डा अक्षय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी निलिशा कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एसपी शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम वेद प्रकाश तथा समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के अनेक कर्मी मौजूद थे.
विभाग को लूट का जरिया नहीं बनायें : स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण की बैठक के दौरान उपायुक्त श्री राजीव कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित हो रही योजनाओं की जानकारी के लिए बनाये गये लीफलेट एवं पोस्टर प्रस्तुत करने को कहा ताकि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में लगाया जा सके. इस पर डीपीएम ने पोस्टर नहीं बनाये जाने की बात कही, जिस पर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी.
रिक्त पदों को भरें : उपायुक्त श्री राजीव कुमार ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को गति प्रदान करने के लिए अनुबंध पर रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया. उन्होंने स्थानीय नीति के तहत जिलेवासी को ही नियुक्त करने को लेकर सीएस को निर्देशित किया.