अपने अधिकारों के प्रति सजग हों महिलाएं : प्रधान जिला जज
लातेहार : लातेहार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मंडलकारा लातेहार में महिला बंदियों व उनके बच्चों के लिए कानूनी सेवा विषय पर आधारित जागरूकता शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णु कांत सहाय ने किया. मौके पर श्री सहाय ने मंडलकारा की महिला बंदियों को अपने हक व […]
लातेहार : लातेहार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मंडलकारा लातेहार में महिला बंदियों व उनके बच्चों के लिए कानूनी सेवा विषय पर आधारित जागरूकता शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णु कांत सहाय ने किया. मौके पर श्री सहाय ने मंडलकारा की महिला बंदियों को अपने हक व अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए सजग होने की अपील की. उन्होंने प्राधिकार द्वारा दी जानेवाली सुविधाओं से उन्हें अवगत कराते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की. मौके पर प्राधिकार की सचिव अर्चना कुमारी ने कहा कि आज समय बदल रहा है.
महिलाएं आज हर क्षेत्र में अव्वल प्रदर्शन कर रही है. महिलाओं को अपने हक व अधिकार के लिए आगे आना होगा. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डाॅ मुरारी झा ने महिलाओं को सशक्त होने की अपील की. उन्होंने घरेलू हिंसा, डायन बिसाही आदि के लिए बनाये गये कानूनों की चर्चा की. मौके पर महिला चिकित्सक डाॅ दीप शिखा, श्रम अधीक्षक अनिल कुमार रंजन, बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी, अधिवक्ता अनिल कुमार ठाकुर, सविता गुप्ता, जेल अधीक्षक मेंशन बरवा,
सहायक कारापाल अश्विनी तिवारी, स्वयंसेवी संस्था आश्रय लातेहार के प्रतिनिधि शीला देवी, वेदिक सोसाइटी के प्रतिनिधि सुजीत कुमार व प्रहरी के प्रतिनिधि डी सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम में महिला चिकित्सक डाॅ दीप शिखा द्वारा महिला बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. धन्यवाद ज्ञापन जेल अधीक्षक मेंशन बरवा ने किया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










