झारखंड : लातेहार में पुलिस हिरासत से बंदी फरार, इलाज के लिए सदर अस्पताल में था भर्ती

लातेहार : मंडल कारा में विचाराधीन बंदी चंद्रमोहन लोहरा गत रविवार को पुलिस हिरासत से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार चंद्रमोहन लोहरा को 31 मई को संध्या पौने पांच बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. दो जून की संध्या आठ बजे से वह अचानक पुलिस हिरासत से गायब हो […]
लातेहार : मंडल कारा में विचाराधीन बंदी चंद्रमोहन लोहरा गत रविवार को पुलिस हिरासत से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार चंद्रमोहन लोहरा को 31 मई को संध्या पौने पांच बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. दो जून की संध्या आठ बजे से वह अचानक पुलिस हिरासत से गायब हो गया. जबकि उसके पैरों में बेड़ियां लगी थी.
बताया जाता है कि वह पुलिस जवानों को चकमा दे कर अपने पैरो से बेड़ियों को खोलने में कामयाब रहा और मौका देख कर भाग गया. जानकारी के अनुसार चंद्रमोहन लोहरा लातेहार जिला के दलदली, गारू का निवासी था और अपने भाई की हत्या के मामले में मंडल कारा में बंद था.
चंद्रमोहन की सुरक्षा में पांच सशस्त्र जवानों को लगाया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ज्ञात हो कि लातेहार सदर अस्पताल में अन्य कई बंदी भी इलाजरत है. इस घटना के बाद सदर अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










