profilePicture

बारियातू में कई घरों में लूटपाट

करीब 1 लाख 20 हजार रुपये नकद, डेढ़ लाख रुपये मूल्य के जेवरात लुटे गयेप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 4:48 AM

करीब 1 लाख 20 हजार रुपये नकद, डेढ़ लाख रुपये मूल्य के जेवरात लुटे गये

रात 12 बजे सात की संख्या में वर्दीधारी नकाबपोश ने दिया घटना को अंजाम
बारियातू : एनएच-99 से सटे गोनिया पंचायत के डगबंदी लोहराटोली में बीती रात सशस्त्र लुटेरों ने कई घरों में लूट-पाट करते हुए मार-पीट की. घटना को अंजाम देने हथियार के साथ पहुंचे अज्ञात वर्दीधारी नकाबपोश करीब दो-तीन घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. लुटेरों ने लोहरा टोली के सभी महिला-पुरुष व बच्चों को हथियार के बल पर इकठ्ठा कर एक घर में बंद कर दिया. इसके बाद बारी-बारी से घरों में रखे नकद समेत जेवरात लूट ले गये. इनमें बहुरन लोहरा के घर से पीएम आवास निर्माण के लिए बैंक से निकासी कर रखे 60 हजार व जेवरात, बंधु
लोहरा का 12 हजार नकद, जेवरात, मंगरा लोहरा के घर से चांदी के जेवरात,जगर लोहरा का 2500 नकद, एक मोबाइल,संगीता मसोमात की चांदी का पायल व गले की चैन, एक मोबाइल व एक हजार रुपये नकद, लछो देवी की चांदी की सिकड़ी व मोबाइल, विनोद लोहरा का एक हजार व फूल का बर्तन, रंजीत लोहरा का चार हजार नकद घर में रखे मोबाइल, तेतेर लोहरा का जेवरात 13 हजार नकद, अजीत लोहरा का चांदी का जेवरात सहित 4 हजार नकद व मोवाइल,ममता उरांव के घर से 8 हजार व जेवरात कुल मिलाकर करीब 1 लाख 20 हजार रुपये नकद तथा करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के जेवरात लूटे लिये. भुक्तभागियों ने बताया कि बीती रात लगभग 12 बजे सात की संख्या में वर्दीधारी नकाबपोश घर के बाहर सो रहे बुधु लोहरा को जमकर पिटाई की. घर को खुलवाया. बारी-बारी से सभी घरों को खुलवाकर लोगों को अपने कब्जे में करते गये. लूट पाट के दौरान कई महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया.
लुटेरे अपने को गुमला के विजय लोहरा ग्रुप का बता रहे थे. जाते-जाते घटना की जानकारी पुलिस को देने पर जान से मारने की की धमकी भी दी. वे लोग आपस में नागपुरी भाषा में बात-चीत कर रहे थे. बुधु लोहरा व रंजीत लोहरा को बंधक बनाकर ले जा रहे थे. इसी क्रम में पंचायत की मुखिया रानो देवी के पति महादेव उरांव की जमकर पिटाई की. गांव से दूर पहुंचने पर दोनों को धमकाते हुए छोड़ दिया. मालूम हो कि जिनके घरों में लूट-पाट हुई है, सभी लोग पत्थर का सिलवट-लोड़हा, चक्की बना कर बाजार में बेचकर जीवाकोपार्जन करते हैं.
घटना की सूचना पाकर बालूमाथ अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार, इंस्पेक्टर मोहन पांडेय, प्रशिक्षु डीएसपी सह बालूमाथ थाना प्रभारी रिसभ कुमार झा सोमवार की सुबह सदलबल डंगबदी लोहरा टोली पहुंचे. पीड़ित परिवारों से घटना के संबध में पूछताछ की. पुलिस ने कहा कि छापामारी अभियान आरंभ कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version