पुलिस के जवान ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर
आत्महत्या करने का प्रयास लातेहार : व्यवहार न्यायालय परिसर में अवस्थित कोर्ट हाजत में प्रतिनियुक्त जवान मनमोज मुखर्जी ने खुद को गोली मार का आत्महत्या करने का प्रयास किया. तत्काल उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार मंडलकारा […]
आत्महत्या करने का प्रयास
लातेहार : व्यवहार न्यायालय परिसर में अवस्थित कोर्ट हाजत में प्रतिनियुक्त जवान मनमोज मुखर्जी ने खुद को गोली मार का आत्महत्या करने का प्रयास किया. तत्काल उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार मंडलकारा से बंदियों को न्यायालय में उपस्थित कराने के लिए बंदियों को हाजत में लाया गया था और मनमोज वहां संतरी ड्यूटी में हाजत की छत पर तैनात था.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह अपने मोबाइल से किसी से बात कर रहा था, इसी दौरान उसने अपनी इंसास रायफल अपनी ठुडी के नीचे टिका कर गोली चला दी. गोली उसके ठुडी व जीभ को चीरते हुए ललाट को छेद कर निकल गयी. उसे तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. घटना की सूचना बाद पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद, एसडीपीओ अनुज उरांव, पुलिस उपाधीक्षक एम रहमान, थानेदार बीपी महतो घटना स्थल पहुंचे और घायल जवान को प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया.
सीआरपीएफ नहीं दे रहा था एंबुलेंस
घायल मनमोज मुखर्जी को रांची ले जाने के लिए जब सीआरपीएफ के अधिकारियों से एंबुलेंस मांगा गया, तो वे टालमटोल करते रहे. एक घंटा बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस अस्पताल नहीं पहुंचा था. इसे देख कर जिला बल के जवान सीआरपीएफ के इस रवैये को देख कर काफी आक्रोशित हो रहे थे. बाद में पुलिस अधीक्षक श्री आनंद के हस्तक्षेप के बाद एक घंटे बाद एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया.अचानक व्यवहार न्यायालय परिसर में गोली चलने की आवाज सुन कर अफरा तफरी मच गया. लोग इधर उधर भागने लगे. अधिवक्ता एवं मुअक्किलों को भी इधर उधर भागते देखा गया. बाद में जब लोगों को घटना के संबंध में जानकारी मिली तब लोगों के जान में जान आयी.