सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के खिजुरिया की घटना
बरवाडीह: जंगल में मुठभेड़ जेजेएमपी का उग्रवादी ढेर बरवाडीह : लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र के अंबाटीकर जौबे गांव में पुलिस व उग्रवादियों में हुई मुठभेड़ में एक उग्रवादी मारा गया. मृत उग्रवादी की शिनाख्त ब्रजकिशोर कुजूर के रूप में की गयी. वह मनिका थाना के बंधनिया गांव का रहनेवाला था. […]
बरवाडीह: जंगल में मुठभेड़ जेजेएमपी का उग्रवादी ढेर
बरवाडीह : लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र के अंबाटीकर जौबे गांव में पुलिस व उग्रवादियों में हुई मुठभेड़ में एक उग्रवादी मारा गया. मृत उग्रवादी की शिनाख्त ब्रजकिशोर कुजूर के रूप में की गयी. वह मनिका थाना के बंधनिया गांव का रहनेवाला था. मुठभेड़स्थल से हथियार व अन्य सामान बरामद किये गये. इस संबंध में एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी किअंबाटीकर के जौबे गांव में जेजेएमपी के उग्रवादी जुटे हैं.
सूचना के आधार पर छिपादोहर थाना प्रभारी विनय कुमार राणा जिला पुलिस बल, आइआरबी व सीआरपीएफ जवानों के साथ छापामारी अभियान में निकल पड़े. अंबाटीकर के जोबे गांव के समीप पुलिस व उग्रवादियों के बीच भिड़ंत हो गयी. दोनों ओर से गोलियां चली, जिसमें एक उग्रवादी मारा गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मुठभेड़ के बाद एसपी बाइक से घटनास्थल पर पहुंचे.
इसके बाद सर्च अभियान चलाया गया.
मृत उग्रवादी की शिनाख्त ब्रजकिशोर कुजूर के रूप में की गयी
बरामद सामान
303 का एक राइफल, भारी मात्रा में कारतूस,मोबाइल फोन,वर्दी,दवा,बर्तन, सोलर लाइट, चार्जर, समेत कई सामान बरामद किये गये.