गबन के आरोपी कनीय अभियंता जेल भेजे गये

लातेहार : सदर प्रखंड के पेशरार पंचायत के मनरेगा के विभिन्न योजनाओं के पांच लाख रुपये के गबन के आरोपी अभियंता अजय उरांव को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजलता ने पेशरार पंचायत में मनरेगा की योजनाओं की राशि की बंदरबांट किये जाने की शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:44 PM

लातेहार : सदर प्रखंड के पेशरार पंचायत के मनरेगा के विभिन्न योजनाओं के पांच लाख रुपये के गबन के आरोपी अभियंता अजय उरांव को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजलता ने पेशरार पंचायत में मनरेगा की योजनाओं की राशि की बंदरबांट किये जाने की शिकायत पर मुखिया भुनेश्वर सिंह, पंचायत सेवक शिव प्रसाद महतो, रोजगार सेवक मुकुंद रंजन, बिचौलिया सरयु राम तथा कनीय अभियंता पर सदर थाना में गबन का एक मामला दर्ज कराया था.

पुलिस अब तक रोजगार सेवक मुकुंद राम को छोड़ कर शेष सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. रोजगार सेवक मुकुंद रंजन बिहार के पटना का रहने वाला है और वह फरार चल रहा है. पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version