जिला शिक्षा अधीक्षक का भी आदेश नहीं मानते हैं कर्मी

डीएसइ ने निरीक्षण के क्रम में पायी थी कई गड़बड़ियां दर्जन से अधिक स्कूलों में बगैर समिति गठित किये ही आपूर्ति हो गयी पोशाक लातेहार : जिले के मनिका प्रखंड में कार्यरत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से लेकर शिक्षक तक जिला शिक्षक अधीक्षक के आदेशों की अवहेलना करते हैं. मामला का खुलासा तब हुआ जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2018 4:15 AM

डीएसइ ने निरीक्षण के क्रम में पायी थी कई गड़बड़ियां

दर्जन से अधिक स्कूलों में बगैर समिति गठित किये ही आपूर्ति हो गयी पोशाक
लातेहार : जिले के मनिका प्रखंड में कार्यरत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से लेकर शिक्षक तक जिला शिक्षक अधीक्षक के आदेशों की अवहेलना करते हैं. मामला का खुलासा तब हुआ जब डीएसइ मसूदी टुडू ने 15 जून को प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला मनिका समेत कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में श्री टूडू ने चार शिक्षकों में दो को बगैर अवकाश स्वीकृत के अनुपस्थित पाया था. विद्यालय प्रबंध समिति ने बगैर क्रय समिति गठित किये पोशाक व उपस्कर आदि क्रय किये जाने का गंभीर मामला पाया था. इसके अलावा डीएसइ ने प्राथमिक विद्यालय एजामाड़, प्राथमिक विद्यालय नावाडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटको समेत दर्जन भर विद्यालयों में बगैर समिति का गठन किये पोशाक क्रय किये जाने का भी मामला पाया था.
इन विद्यालयों में बगैर समिति गठित किये हुई पोशाकों की आपूर्ति : प्राथमिक विद्यालय (प्रावि) हरिजन टोला, मवि जुंगूर, प्रावि एजामाड़, प्रावि लंका, प्रावि जेरूआ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटको, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगतू, उप्रावि टड़ेवा, उप्रावि नकटा, प्रावि दुबीं, प्रावि पोखरी, उप्राव चेतधरक, उमवि सेमरी,उमवि,
विशुनबांध, उमवि मनधनियां तथा उमवि पटना में बगैर क्रय समिति गठन किये गये ही पोशाक क्रय कर लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, उक्त पोशाक मनिका स्थित विशाल वस्त्रालय से बीइइओ के आदेश पर आपूर्ति की गयी है. जिला शिक्षा अधीक्षक श्री टूडू ने औचक निरीक्षण के उपरांत मनिका प्रखंड के बीइइओ समेत तमाम शिक्षकों को बगैर क्रय समिति गठित किये और बगैर गुणवत्ता की जांच पोशाक क्रय नहीं करने का निर्देश दिया था.

Next Article

Exit mobile version