घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

चंदवा : पूर्वी पंचायत अंतर्गत कुसुमटोली गांव निवासी नकसहाय लोहरा के पुत्र नागेंद्र लोहरा की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान रिम्स (रांची) में हो गयी. वह पिछले पांच दिन से अस्पताल में जिंदगी व मौत की लड़ाई लड़ रहा था. नागेंद्र खलारी में ही रहकर काम करता था. रविवार 17 जून की रात वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2018 4:16 AM

चंदवा : पूर्वी पंचायत अंतर्गत कुसुमटोली गांव निवासी नकसहाय लोहरा के पुत्र नागेंद्र लोहरा की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान रिम्स (रांची) में हो गयी. वह पिछले पांच दिन से अस्पताल में जिंदगी व मौत की लड़ाई लड़ रहा था. नागेंद्र खलारी में ही रहकर काम करता था. रविवार 17 जून की रात वह बाइक से कुसूमटोली स्थित अपने घर आ रहा था.

इसी क्रम में हड़गड़वा गांव के समीप बन रहे रेल आरओबी के समीप ही उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. सूचना के बाद परिजनों ने सीएचसी में उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करवाया था. इस संबंध में परिजनों ने कहा कि आरओबी निर्माण स्थल पर डायवर्सन के समीप नागेंद्र असंतुलित होकर गिर पड़ा. पुल निर्माण करा रही कंपनी द्वारा डायवर्सन पर किसी भी प्रकार का सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया था. बस मिट्टी का ढेर लगा दिया गया है. यहां प्रकाश की व्यवस्था भी नहीं थी. ऐसे में धोखे से नागेंद्र हादसे का शिकार हो गया.

नागेंद्र के पिता व भाई ने कहा कि इस संबंध में वे बीडीओ व निर्माण कंपनी को भी आवेदन देकर मदद की गुहार लगायेंगे. मुआवजे की मांग को लेकर प्रखंड व जिला प्रशासन से मदद की अपील की गयी है. भाकपा के प्रखंड सचिव अनिल कुमार साहू समेत अन्य लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. सांत्वना दी, हर संभव मदद की बात कही.

Next Article

Exit mobile version