कोयला जब्त, एक जेल गया
लातेहार : पुलिस अधीक्षक डा माइकल राज एस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र राम ने एनएच 75 पर करकट गांव से समीप एक ट्रक (जेएच 02-6267) जब्त किया है. पुलिस ने ट्रक में सवार ट्रक मालिक राजेश कुमार मिश्र (चरही) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि सह चालक […]
लातेहार : पुलिस अधीक्षक डा माइकल राज एस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र राम ने एनएच 75 पर करकट गांव से समीप एक ट्रक (जेएच 02-6267) जब्त किया है.
पुलिस ने ट्रक में सवार ट्रक मालिक राजेश कुमार मिश्र (चरही) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि सह चालक भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के हरैयाखाड़ से अवैध उत्खनन कर कोयले को इर्ंट भट्ठों में ले जाया जा रहा था. पुलिस कोयले के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए एनएच 75 पर ट्रकों की जांच कर रही है.