दलित उत्पीड़न संघर्ष समिति ने घेरा थाना, निकाला जुलूस
जिप सदस्य ने कहा, चंदवारा थाना प्रभारी द्वारा पथलगड्ढा मुखिया को अपमानित करना सही नहीं... चंदवारा : दलित उत्पीड़न संघर्ष समिति ने मंगलवार को चंदवारा थाना का घेराव किया. घेराव से पूर्व पुराना थाना से जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व समिति के नेता विनोद राम, कैलाश राम, धीरज कुमार, संजय दास, राजू पासवान, मोती […]
जिप सदस्य ने कहा, चंदवारा थाना प्रभारी द्वारा पथलगड्ढा मुखिया को अपमानित करना सही नहीं
चंदवारा : दलित उत्पीड़न संघर्ष समिति ने मंगलवार को चंदवारा थाना का घेराव किया. घेराव से पूर्व पुराना थाना से जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व समिति के नेता विनोद राम, कैलाश राम, धीरज कुमार, संजय दास, राजू पासवान, मोती दास, महेश रजक, अनिल दास आदि ने किया. जुलूस थाना परिसर पहुंची. मगर उन्हें थाना में सभा करने से रोका गया. इसके बाद प्रखंड परिसर में सभा हुई. अध्यक्षता समिति के प्रखंड अध्यक्ष विनोद राम व संचालन कैलाश राम ने किया. मौके पर जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि चंदवारा थाना प्रभारी सोनी प्रताप सिंह द्वारा पथलगड्ढा मुखिया नारायण रजक को थाना परिसर में अपमानित करना किसी दृष्टिकोण से सही नहीं है.
थाना प्रभारी ने उन्हें कुर्सी से उठा दिया. बरही जिप सदस्य संतोष रविदास ने कहा कि कोडरमा जिला समेत झारखंड में पुलिस जुल्म बढ़ा है. पुलिस की निष्क्रियता से दलितों पर हमले हो रहे है. प्रेम प्रकाश ने कहा कि थाना प्रभारी को अविलंब बर्खास्त किया जाये, क्योंकि उनके रहते चंदवारा की जनता सुरक्षित नहीं रह सकती. पिपराडीह मुखिया धीरज कुमार ने कहा कि थाना प्रभारी दलालों के इशारे पर थाना चलाते है. वह अपने व्यवहार में सुधार लायें, नहीं तो जनता सुधारना जानती है. समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज रजक ने कहा कि थाना प्रभारी दलितों को डराना बंद करें, उन्होंने एसपी से मांग की कि थाना प्रभारी को निलंबित करें. समिति के जिलाध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि जब से भाजपा सता में आयी है, तब से दलितों पर हमले बढ़े है. भाजपा सरकार में दलित सुरक्षित नहीं है. भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि आम जनता को पुलिस परेशान करती और जनप्रतिनिधि को अपमानित करती है. अवैध करोबार में जुड़े लोगों से उनकी सेटिंग है. सभा को मोती दास, महेश रजक, अनिल दास, भोला राम, सहदेव राम, बालेश्वर राम, जगदीश राम, चंद्रिका पासवान, ऋषि देव, खगेंद्र राम, मुखिया प्रभु भुइयां, राजू पासवान ने भी संबोधित किया. धरना के बाद एसपी कोडरमा को पांच सूत्री मांगों को स्मार पत्र दिया गया. मौके पर देवंती देवी, विनोद राम, दशरथ पासवान, मनोज पासवान, राजू दास, राजू पासवान, मनोज दास, संजय दास, कैलाश रजक, सुभाष रजक, शत्रुध्न राम, सहदेव राम, नारायण रजक समेत भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.
लक्ष्य पूरा नहीं होने पर होगी सीधी कार्रवाई
