लातेहार : दो लाख का इनामी एरिया कमांडर ने किया सरेंडर

लातेहार : दो लाख का इनामी जेजेएमपी का एरिया कमांडर जीतन सिंह खेरवार ने सरेंडर कर दिया. झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर उसने सीआरपीएफ के सभागार में डीआइजी विपुल शुक्ला के समक्ष आत्मसमर्पण किया. इस मौके पर डीआइजी शुक्ला ने कहा कि सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित हो कर अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 7:17 AM

लातेहार : दो लाख का इनामी जेजेएमपी का एरिया कमांडर जीतन सिंह खेरवार ने सरेंडर कर दिया. झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर उसने सीआरपीएफ के सभागार में डीआइजी विपुल शुक्ला के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

इस मौके पर डीआइजी शुक्ला ने कहा कि सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित हो कर अब तक 13 उग्रवादी एवं नक्सली सरेंडर कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यधारा से भटके नक्सली आत्मसमर्पण करें, नहीं तो मार गिराया जाएगा. उपायुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हथियार से किसी समस्या का हल नहीं हो सकता है. एसपी प्रशांत आनंद ने कहा कि उग्रवादी हिंसा का रास्ता छोडें. अब सरकार पुनर्वास नीति में संशोधन करते हुए राशि में भी बढ़ोतरी की गयी है.

Next Article

Exit mobile version