लातेहार. समाहरणालय के सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) न्यास परिषद की बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त गरिमा सिंह ने की. इस दौरान न्यास परिषद के सदस्यों के समक्ष बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया गया. बैठक में विभिन्न विषयों में डीएमएफटी से पूर्व में स्वीकृत योजनाओं में हो रहे कार्य, डीएमएफटी के अंतर्गत ली गयी योजनाओं तथा ली जानेवाली नयी योजनाओं के अनुमोदन पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में समिति द्वारा लगभग 1200 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया, जिसमें 75 प्रतिशत उच्च प्राथमिकताओं तथा 25 प्रतिशत निम्न प्राथमिकताओं की योजनाएं ली गयी है. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, लातेहार विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, जिप सदस्य विनोद उरांव, प्रभारी पदाधिकारी डीएमएफटी संतोष भगत, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश एवं खनन प्रभावित प्रखंडों के प्रमुख, उप प्रमुख व मुखिया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है