चंदवा : मलेरिया से जमीरा गांव के एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

दो बहनों के बाद भाई ने भी दम तोड़ा, उजड़ गया परिवार 13 साल के बसंत मुंडा की रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी मौत चंदवा : मलेरिया से पीड़ित प्रखंड के जमीरा गांव निवासी सकिंदर मुंडा के पुत्र बसंत मुंडा (13) की मौत बुधवार को रिम्स रांची में हो गयी. उसे 23 अगस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2018 6:30 AM
दो बहनों के बाद भाई ने भी दम तोड़ा, उजड़ गया परिवार
13 साल के बसंत मुंडा की रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी मौत
चंदवा : मलेरिया से पीड़ित प्रखंड के जमीरा गांव निवासी सकिंदर मुंडा के पुत्र बसंत मुंडा (13) की मौत बुधवार को रिम्स रांची में हो गयी. उसे 23 अगस्त को सदर अस्पताल लातेहार में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया था.
बसंत का शव जमीरा गांव लाया गया. इस खबर के बाद गांव के लोग सदमे में हैं. गौरतलब है कि चार अगस्त से लेकर अब तक सकिंदर मुंडा के तीन बच्चे काल के गाल में समा गये. सकिंदर के चारों बच्चे मलेरिया से पीड़ित थे.
चार अगस्त को सीएचसी चंदवा में नौ वर्षीय रौशनी कुमारी की मौत हुई थी. इसके बाद रिम्स रांची से इलाज करा कर लौटने के बाद 21 अगस्त की दोपहर 10 वर्षीय पुत्री फूलमती कुमारी की मौत जमीरा गांव में हो गयी थी. इसके पश्चात 29 अगस्त को इलाज के दौरान 13 वर्षीय बसंत की रिम्स में मौत हो गयी. परिजन समेत पूरा गांव सकते में है.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नंद कुमार पांडे की पहल पर चारों बच्चों को चार अगस्त को सीएचसी लाया गया, जहां रोशनी ने दम तोड़ दिया था. जबकि उसके तीन बच्चे बसंत मुंडा, फूल कुमारी और रोशन कुमार (6) को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था. रिम्स में इलाज के पश्चात लोग जमीरा गांव आ गये. दुर्भाग्यवश रिम्स से लौटने के बाद ही फूलमती कुमारी की मौत हो गयी थी.
इसके कुछ दिन बाद 23 अगस्त को बसंत की तबीयत फिर से खराब होने के बाद उसे सदर अस्पताल लातेहार लाया गया था, जिसके बाद उसका इलाज रिम्स में चल रहा था. लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था. इलाज के दौरान बसंत की मौत ने पूरा परिवार को सदमे में डाल दिया है. सकिंदर का सबसे छोटा बेटा रोशन कुमार ठीक है और वह घर पर ही है.

Next Article

Exit mobile version