परेशानी का सबब बना खिसकता जलस्तर

चंदवा : झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद चंदवा के लाइफ लाइन अलौदिया नाला, जगराहा डैम, देवनद समेत विभिन्न जलाशयों के आसपास ग्रीनलैंड एरिया में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो रहा है. सूचना के बावजूद स्थानीय प्रशासन अब तक हाथ पर हाथ धरे बैठा है. अलौदिया नाला में कचरा फेंक कर लोग इसे प्रदूषित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

चंदवा : झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद चंदवा के लाइफ लाइन अलौदिया नाला, जगराहा डैम, देवनद समेत विभिन्न जलाशयों के आसपास ग्रीनलैंड एरिया में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो रहा है. सूचना के बावजूद स्थानीय प्रशासन अब तक हाथ पर हाथ धरे बैठा है.

अलौदिया नाला में कचरा फेंक कर लोग इसे प्रदूषित कर रहे हैं वहीं अतिक्रमण के कारण इसका अस्तित्व खतरे में है. जगराहा डैम के डूब क्षेत्र में लोग कब्जा कर मकान बना रहे हैं. जगराहा डैम के दक्षिण, उत्तर , पूरब व पश्चिम में दर्जनों मकान बनाये गये हैं.

जल जागरूकता अभियान के प्रणोता सरयू राय समेत अंचलाधिकारी व बुद्धिजीवियों ने नाला की सफाई का प्रयास किया था जो सतही तौर पर विफल रहा. वनों के अंधाधुंध कटाई व प्राकृतिक संसाधनों से छेड़ छाड़ के कारण जलस्तर तेजी से खिसकता जा रहा है. आम जन के लिए यह चिंता का विषय है.

Next Article

Exit mobile version