लातेहार : भाकपा माओवादियों का समर्थक एवं माओवादियों के लिए लेवी वसूलने वाले बंधन सिंह को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बंधन सिंह जिले के गारू थाना क्षेत्र के सुरकुमी का रहने वाला है. वह माओवादियों के शीर्षस्थ नेता छोटू खरवार का करीबी रिश्तेदार है.
जानकारी के अनुसार सुरकुमी से ग्रामीणों ने उसे खदेड़ दिया था और वर्तमान में वह सदर थाना क्षेत्र के मतनाग गांव में अपने रिस्तेदारों के यहां शरण लिया था. सदर थाना प्रभारी कमलेश्वर कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद को गुप्त सूचना मिली थी कि बंधन सिंह शहर के रेलवे स्टेशन के पास लेवी वसूलने के लिए आया है.
इस सूचना के आधार पर एक छापामारी दल का गठन किया गया और बंधन सिंह को रेलवे स्टेशन क्षेत्र के टेंपो स्टैंड के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके निशानदेही पर माओवादियों का पोस्टर, लेवी की रसीद एवं माओवादियों की कई सामग्रियां पुलिस ने बरामद की है.
इस संबंध में लातेहार थाना कांड संख्या 152/18 भादवि की धारा 386, 387, 34 तथा 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बंधन सिंह पर वर्ष 2016 में गारू थाना कांड संख्या 15/16 दर्ज किया गया था. जबकि इसी वर्ष बीड़ी पत्ती का अवैध काम करने के आरोप में गारू थाना कांड संख्या 16/18 दर्ज किया गया है.
बताया जाता है कि बंधन सिंह माओवादियों के लिए ठेकेदार व बीड़ी पत्ता कारोबारियों से लेवी वसूलता था. बंधन सिंह ने पुलिस के समक्ष गत दिनों में गांवों में माओवादियों के लिए पोस्टरबाजी एवं दिवार लेखन करने में भी अपनी संलिप्ता स्वीकार की है.