लातेहार : साजिश के तहत बकोरिया में मारकर पुलिस ने हासिल किया इनाम : परिजन

गारू (लातेहार) : पलामू जिले के बकोरिया में कथित तौर पर बरवाडीह प्रखंड के हरातू गांव के महेंद्र सिंह सिंह (12 वर्ष), पिता कामेश्वर सिंह खरवार और लादी गांव के उमेश सिंह (10 वर्ष), पिता स्व. पचाठी सिंह कतिपय पुलिस मुठभेड़ में मारे गये थे. मुठभेड़ में मारे गये दोनों बच्चों के परिजनों ने हाइकोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 7:10 AM
गारू (लातेहार) : पलामू जिले के बकोरिया में कथित तौर पर बरवाडीह प्रखंड के हरातू गांव के महेंद्र सिंह सिंह (12 वर्ष), पिता कामेश्वर सिंह खरवार और लादी गांव के उमेश सिंह (10 वर्ष), पिता स्व. पचाठी सिंह कतिपय पुलिस मुठभेड़ में मारे गये थे. मुठभेड़ में मारे गये दोनों बच्चों के परिजनों ने हाइकोर्ट द्वारा सीबीआइ जांच कराने के आदेश के बाद खुशी व्यक्त की है.
मृतक महेंद्र के पिता कामेश्वर सिंह खरवार (55 वर्ष), मां फुलेसरी देवी (52 वर्ष) व भाई संदीप सिंह ने बताया पुलिस मुठभेड़ में मारा गया महेंद्र सिंह निर्दोष था. पुलिस ने एक साजिश के तहत मारकर सरकार से इनाम हासिल कर लिया. हाइकोर्ट द्वारा लिये गये निर्णय के बाद अब उम्मीद है कि हम लोगों को न्याय मिलेगा. मृतक के पिता-मां मवेशी चरा कर भरण-पोषण करते हैं.
उन्होंने कहा कि महेंद्र मेरा सबसे छोटा व पांचवा बेटा था. उसके मुठभेड़ में मारे जाने के चार-पांच वर्षों बाद भी उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिला. पुलिस ने स्थानीय थाने में मुआवजा देने की बात कहकर बुलाया था, मगर कोई लाभ नहीं मिला. अब न्याय की उम्मीद जगी है.

Next Article

Exit mobile version