गारू में महिला को हाथी ने मार डाला
गारू (लातेहार) : लातेहार जिले के गारू प्रखंड स्थित धमधमिया जंगल में बकरी चराने गयी महिला राधिका देवी (50) को हाथियों ने कुचल कर मार दिया.वह माड़ोमार गांव की रहनेवाली थी. उसके पति का नाम रामा प्रसाद यादव है. धमधमिया जंगल पलामू व्याघ्र परियोजना अंतर्गत गारू पश्चिमी वन क्षेत्र में स्थित है . मृतका के […]
गारू (लातेहार) : लातेहार जिले के गारू प्रखंड स्थित धमधमिया जंगल में बकरी चराने गयी महिला राधिका देवी (50) को हाथियों ने कुचल कर मार दिया.वह माड़ोमार गांव की रहनेवाली थी. उसके पति का नाम रामा प्रसाद यादव है. धमधमिया जंगल पलामू व्याघ्र परियोजना अंतर्गत गारू पश्चिमी वन क्षेत्र में स्थित है .
मृतका के पुत्र संजय यादव ने बताया कि उसकी मां मंगलवार को बकरी चराने जंगल गयी थी. शाम को जब वह घर नहीं लौटी, तो रात भर उसकी खोजबीन की गयी. बुधवार की सुबह धमधमिया जंगल में शव मिला.
शव के आसपास हाथी के पैरों के निशान पाये गये . इसके बाद परिजनों ने रेंजर व गारू थाना को इसकी जानकारी दी. रेंजर अशोक सिंह ने मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये बतौर मुआवजा राशि दी. शेष मुआवजा राशि शीघ्र देने की बात कही.