19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार : गांव संपूर्ण स्वराज की रीढ़, गांव के विकास के पहिया हैं ग्राम प्रधान: विधायक

लातेहार : जिला मुख्यालय स्थित बहुदेश्यीय भवन में ग्राम प्रधानों का जिलास्तरीय एकदिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. उद्घाटन उपायुक्त राजीव कुमार व मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि गांव संपूर्ण स्वराज की रीढ़ है. गांव व आप उस गांव के प्रधान है, तो निश्चित ही […]

लातेहार : जिला मुख्यालय स्थित बहुदेश्यीय भवन में ग्राम प्रधानों का जिलास्तरीय एकदिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. उद्घाटन उपायुक्त राजीव कुमार व मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि गांव संपूर्ण स्वराज की रीढ़ है.
गांव व आप उस गांव के प्रधान है, तो निश्चित ही आपकी भूमिका अहम होगी. कहा कि सिर्फ विकास योजनाएं से ही गांव का विकास नहीं सोचे, बल्कि गांव में रहनेवाले प्रत्येक व्यक्ति के विकास हो, इस सोच के साथ कार्य करें.
उन्होंने ग्राम प्रधानों को जागृत करते हुए कहा कि आप अपने हक के प्रति जागरूक हो, ताकि केंद्र व राज्य सरकार से संचालित योजना आपके गांव में उतर सकें.
उन्होंने ग्राम प्रधानों को गांव में जो भी योजना संचालित हो, उसे पारदर्शिता के साथ जमीन पर उतारने, अपने दायित्व का ईमानदारी निर्वाह्न करने की बात कही. इधर, विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि गांव में ग्राम प्रधानों की भूमिका अहम होती है.
उन्होंने कहा कि गांव की परंपरा ध्वस्त होती जा रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी ने ग्राम प्रधानों को उनका हक दिलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि ग्रामप्रधान जब तक सशक्त नहीं होगा, गांव का विकास संभव नहीं है.
सांसद प्रतिनिधि मुकेश पांडेयने कहा कि वर्तमान सरकार ग्राम प्रधान को अधिकार देने के लिए क्रियाशील है. उन्होंने ग्राम प्रधानों को गांव का विकास कर अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने की बात कही.
इससे पूर्व अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे ने विषय प्रवेश कराया व सरकार द्वारा उनके विकास के लिए किये जा रहे कार्य को बारीकी से बताया. बताया कि जिले में कुल 717 ग्राम प्रधान हैं, जिन्हें सरकार की ओर से एक हजार रुपये दिया जायेगा.
कार्यक्रम के दौरान नजारत उप समाहर्ता दिलीप महतो ने भी ग्राम प्रधानों के हक व अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मौके पर जिला पंचायतीराज पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा, बीडीओ दिनेश कुमार, गणेश रजक समेत अन्य गांवों के ग्राम प्रधान मौजूद थे. संचालन डीआरडीए के तकनीकि पदाधिकारी आशीष कुमार पांडेय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें