17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार : रांची से मेदिनीनगर की दूरी 70 किमी बढ़ी, ब्रिटिश जमाने का बना पुल क्षतिग्रस्त

मनिका (लातेहार) : लातेहार जिला के मनिका थाना क्षेत्र के नदबेलवा गांव के समीप एनएच 75 (रांची-मेदिनीनगर) स्थित दोमुहान पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. ब्रिटिशकालीन पुल के बीच का हिस्सा धंस गया है, जिस कारण आवागमन बाधित हो गया. सोमवार की सुबह एक यात्री ने पुल धंसने की जानकारी पुलिस को दी. दुर्घटना की आशंका […]

मनिका (लातेहार) : लातेहार जिला के मनिका थाना क्षेत्र के नदबेलवा गांव के समीप एनएच 75 (रांची-मेदिनीनगर) स्थित दोमुहान पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. ब्रिटिशकालीन पुल के बीच का हिस्सा धंस गया है, जिस कारण आवागमन बाधित हो गया. सोमवार की सुबह एक यात्री ने पुल धंसने की जानकारी पुलिस को दी. दुर्घटना की आशंका को देखते हुए पुल से आवागमन बंद करा दिया गया है. दो पहिया वाहन ही पुल से होकर आ-जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर इसी पुल के बगल में तीन वर्षों से पुल निर्माणाधीन है.

इस कारण रांची से मेदिनीनगर की ओर जानेवाले भारी वाहन चालकों को करीब 60 से 70 किलोमीटर की दूरी अधिक तय करनी पड़ रही है. वहीं, कार व छोटी गाड़ियों को मेदिनीनगर जाने के लिए दस किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है. उन्हें मनिका के मटलौंग से होकर करमाही मोड़ निकलना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर मनिका विधायक हरेकृष्ण सिंह व उपायुक्त राजीव कुमार ने भी क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया.

विधायक ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पुल पर वाहनों का परिचालन बंद करें. पुल बंद का बोर्ड दोनों ओर लगाने का निर्देश दिया. वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग की जानकारी भी देने को कहा. विधायक श्री सिंह ने कहा कि इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है .

वहीं उन्होंने निर्माणाधीन पुल बनवानेवाले ठेकेदार से फोन पर बात कर शीघ्र पुल बनाने को कहा. उन्होंने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही की जानकारी से विभागीय मंत्री और उच्च अधिकारियों को अवगत करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें