जमात की राजनीति पर विश्वास करता है राजद
सुनील कुमार, लातेहार : राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव ने पहली जनवरी को स्थानीय माको मैदान में विराट जनसभा आयोजित की. राजद के अलावा झामुमो के बड़े नेताओं ने इस सभा शिरकत की. सभा के उपरांत लगभग पांच हजार लोगों ने पिकनिक एवं वनभोज का लुफ्त उठाया. श्री यादव ने कहा कि राजद जमात की […]
सुनील कुमार, लातेहार : राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव ने पहली जनवरी को स्थानीय माको मैदान में विराट जनसभा आयोजित की. राजद के अलावा झामुमो के बड़े नेताओं ने इस सभा शिरकत की. सभा के उपरांत लगभग पांच हजार लोगों ने पिकनिक एवं वनभोज का लुफ्त उठाया.
श्री यादव ने कहा कि राजद जमात की राजनीति पर विश्वास करता है जाति की नहीं करता है. महागठबंधन के नेताओं से ही चतरा संसदीय क्षेत्र का भला होना है, वे चुनाव में यहां की जनता की सेवा करने के लिए कूदे हैं.
बिहार के संदेश विधानसभा भोजपुर के विधायक अरुण यादव ने कहा कि सुभाष यादव जनप्रिय नेता हैं और समाजसेवा उनके रग रग में है. झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने कहा कि महागठबंधन में नेताओं की कमी नहीं है.
राजद प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव ने राजद की सीट एवं जीत को पक्की बताया. इस जनसभा के उपरांत आयोजित पिकनिक में मुंबई से आये लोकप्रिय भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी ने एक से बढ़ कर एक भोजपुरी गीत गाये. श्री यादव ने साप्ताहिक हाट बाजारटांड़ में आये लगभग एक हजार निर्धनों को नि:शुल्क कंबलों का वितरण किया.