सड़क पर दुकान, लोग परेशान
लातेहार : शहर के बालिका उच्च विद्यालय (धर्मपुर मोड़) के पास एनएच 75 में सब्जी की दुकानें लगाये जाने से हर घंटे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. साथ ही विद्यालय में पठन- पाठन का कार्य प्रभावित हो रहा है. सब्जी दुकानदारों द्वारा एनएच 75 पर अतिक्रमण कर अपनी दुकानें लगायी जाती है. दुकानों के […]
लातेहार : शहर के बालिका उच्च विद्यालय (धर्मपुर मोड़) के पास एनएच 75 में सब्जी की दुकानें लगाये जाने से हर घंटे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. साथ ही विद्यालय में पठन- पाठन का कार्य प्रभावित हो रहा है. सब्जी दुकानदारों द्वारा एनएच 75 पर अतिक्रमण कर अपनी दुकानें लगायी जाती है.
दुकानों के सामने भी सब्जी आदि रखी जाती है. इससे सड़क काफी संकीर्ण हो गयी है और हमेशा जाम की स्थिति रहती है.
डाकघर के सामने भी लगती हैं दुकानें : बालिका उच्च विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय का छात्रवास एवं डाकघर के समक्ष तकरीबन 250 मीटर की दूरी तक सब्जी की दुकानें लगायी जाती हैं. डाकघर के सामने दुकानें लगाये जाने से डाकघर में आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
खास कर वैसे लोग जो डाकघर से पैसे का लेन-देन कर निकलते हैं, उन्हें हमेशा छिनतई की अंदेशा रहता है.
धर्मपुर मोड़ पर आवंटित की गयी हैं दुकानें : शहर के धर्मपुर मोड़ में नगर पंचायत द्वारा सब्जी विक्रेताओं के लिए दुकानें आवंटित की गयी है. लेकिन ये विक्रेता वहां नहीं जा कर एनएच पर ही अपनी दुकानें लगाते हैं.