पत्रकार की कार पर बम से हमले की निंदा
लातेहार : पत्रकार मनीष उपाध्याय की कार को अज्ञात अपराधियों ने बम से हमला कर क्षति ग्रस्त कर दिया. घटना शुक्रवार की रात्रि की है. घटना के समय श्री उपाध्याय कार से उतर कर खेल छात्रावास में गये थे. श्री उपाध्याय लातेहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य हैं. जिला स्टेडियम में अंडर-19 क्रिकेट लीग मैच […]
लातेहार : पत्रकार मनीष उपाध्याय की कार को अज्ञात अपराधियों ने बम से हमला कर क्षति ग्रस्त कर दिया. घटना शुक्रवार की रात्रि की है. घटना के समय श्री उपाध्याय कार से उतर कर खेल छात्रावास में गये थे. श्री उपाध्याय लातेहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य हैं. जिला स्टेडियम में अंडर-19 क्रिकेट लीग मैच का आयोजन किया जा रहा है. इसी संबंध में वे खेल छात्रावास में गये थे. इसी बीच किसी ने उनकी खड़ी कार पर बम से हमला कर दिया. इस घटना की पत्रकारों ने निंदा की है.
पत्रकार सह अधिवक्ता सुनील कुमार, संजय तिवारी एवं उत्कर्ष पांडेय ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग पुलिस अधीक्षक से की है. आशीष टैगोर, बद्री प्रसाद एवं चंद्रप्रकाश सिंह ने भी इस घटना की निंदा की. घटना की निंदा करने वालों में संजीव गिरी, संजीत कुमार, नीरज सिन्हा, विवेक कुमार, अखिलेश कुमार, पंकज कुमार, योगेश प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, रूपेश प्रसाद, अखिलेश सिन्हा, नवीन कुमार मिश्रा, मनीष सिन्हा, राजेश प्रसाद व राहुल पांडेय आदि शामिल हैं.