लातेहार में बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास, ‘सुकन्या’ का निबंधन विद्यालयों में भी होगा

लातेहार : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सुकन्या योजना का लाभ लेने के लिए बच्चियों को सरकारी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब विद्यालयों में भी सुकन्या योजना के तहत निबंधन होगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिक्षा सचिव को निर्देश दिया गया है.मुख्यमंत्री सोमवार को लातेहार के जिला स्टेडियम में मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2019 7:51 AM
लातेहार : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सुकन्या योजना का लाभ लेने के लिए बच्चियों को सरकारी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
अब विद्यालयों में भी सुकन्या योजना के तहत निबंधन होगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिक्षा सचिव को निर्देश दिया गया है.मुख्यमंत्री सोमवार को लातेहार के जिला स्टेडियम में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना जागरुकता समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सुकन्या योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए लोगों से कहा कि अब सरकार बेटियों की पढ़ाई से लेकर विदाई तक में सहारा बनेगी.
जबरन धर्म परिवर्तन कराया, तो होगी कार्रवाई : इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सभी धर्मों का सम्मान करती है, लेकिन अगर कोई जबरन धर्म परिवर्तन करायेगा या धर्म के नाम पर अधर्म करेगा, तो उसकी जगह होटवार जेल (रांची) में होगी.अगर आपके गांव में कोई ऐसा करता है, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें.
उन्होंने कहा कि झारखंड नामधारी दलों ने जल, जंगल और जमीन के नाम पर आदिवासियों को गुमराह किया है. ऐसे लोगों से सावधान रहने एवं उन्हें चिह्नित करने की जरूरत है. वहीं, मुख्यमंत्री ने तकरीबन चार अरब छह करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं परिसपंत्तियों का वितरण किया.
झारखंड में डबल इंजन की सरकार : झारखंड में डबल इंजन की सरकार है. केंद्र में नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश में हमारी सरकार मिल कर तेज गति से विकास कार्य कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को प्रति एकड़ छह हजार रुपये और झारखंड सरकार पांच हजार रुपये दे रही है. इस प्रकार किसानों को एक एकड़ जमीन पर न्यूनतम 11 हजार रुपये मिलेंगे. यह सब डबल इंजन सरकार की वजह से हुआ.
इससे पहले बाल विकास एवं सामाजिक कल्याण विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने भी सुकन्या योजना के संबंध में विस्तार से बताया. इस मौके पर लातेहार विधायक प्रकाश राम, मनिका विधायक हरेकृष्ण सिंह, पलामू आयुक्त मनोज कुमार झा, उपायुक्त राजीव कुमार, जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी व नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की भी उपस्थित रहीं.

Next Article

Exit mobile version