पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंजा बालूमाथ
बालूमाथ : पुलवामा हमले के विरोध में शनिवार को बालूमाथ बंद रहा. सैकड़ों ग्रामीण मुरपा मोड़ से एक जुलूस निकालकर भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद, वीर शहीद अमर रहे, शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जायेगी समेत कई नारे लगा रहे थे. रैली मुरपा मोड़ से आरंभ होकर थाना चौक, बस स्टैंड, दुर्गा मंडप, बाजार […]
बालूमाथ : पुलवामा हमले के विरोध में शनिवार को बालूमाथ बंद रहा. सैकड़ों ग्रामीण मुरपा मोड़ से एक जुलूस निकालकर भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद, वीर शहीद अमर रहे, शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जायेगी समेत कई नारे लगा रहे थे.
रैली मुरपा मोड़ से आरंभ होकर थाना चौक, बस स्टैंड, दुर्गा मंडप, बाजार टांड़ होते हुए कई टोलों मुहल्लों का भ्रमण किया. बालूमाथ के सभी समुदाय के दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद कर रैली में शामिल हो गये. वीर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
इससे पूर्व शुक्रवार की शाम बालूमाथ के नागरिकों ने न्यू बस स्टैंड से कैंडल मार्च निकालकर प्रखंड मुख्यालय सहित कई गांव टोलों का भ्रमण किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक बालजीत राम, बीरेंद्र यादव, संजय यादव, सोनू गुप्ता, सागर कुमार, दिनेश कुमार, अजय सिंह, सुनील पांडेय, टीपू खान, देवनंदन प्रसाद, रंजय सिंह, सूरज साह समेत कई लोग शामिल थे.