शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी

बरवाडीह : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए बरवाडीह रेलवे स्टेशन परिसर में ऑल इंडिया गार्ड काउंसेलिंग के सदस्यों ने शोक सभा की़;... इसमें सभी गुड्स गार्ड व स्टेशन मास्टर ने दो मिनट का मौन रख शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए आत्मा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2019 2:09 AM

बरवाडीह : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए बरवाडीह रेलवे स्टेशन परिसर में ऑल इंडिया गार्ड काउंसेलिंग के सदस्यों ने शोक सभा की़;

इसमें सभी गुड्स गार्ड व स्टेशन मास्टर ने दो मिनट का मौन रख शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की़ इसके बाद गार्ड काउंसेलिंग में अपना 549वां स्थापना दिवस समारोह के रूप में मनाया़.

मौके पर जेपी मेहरा सचिव, एसके मंडल स्टेशन प्रबंधक,एके दिवेदी उप स्टेशन प्रबंधक, आरके सिंह डीजल चालक, निर्मल लकड़ा, नवनीत मिश्रा, एमएम हक, राजन कुमार,रामजी सिंह,सरवर मुस्तफा, एनके रजवार,एके मिश्रा,एके सिंह,केए अंसारी,चंदन,अभिमान,राजू उपाध्याय, आर केरकेट्टा, एस किंडो,राकेश, एन डुंगडुंग,रत्नेश,पी पाल, एके यादव, केएन पांडेय, टीके मंडल आदि उपस्थित थे़.