योजनाओं का लाभ उठा कर महिलाएं बनें स्वावलंबी : डीडीसी

लातेहार : वनांचल ग्रामीण बैंक व झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी, लातेहार के संयुक्त तत्वावधान में बहुउद्देश्यीय भवन में स्वयं सहायता समूहों के बीच ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने किया. सुश्री मिश्रा ने कहा कि महिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर स्वावलंबी बनें. ऋण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2019 12:49 AM

लातेहार : वनांचल ग्रामीण बैंक व झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी, लातेहार के संयुक्त तत्वावधान में बहुउद्देश्यीय भवन में स्वयं सहायता समूहों के बीच ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने किया. सुश्री मिश्रा ने कहा कि महिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर स्वावलंबी बनें.

ऋण लेना बड़ी बात नहीं है. ऋण का सदुपयोग करना एवं उसे समय से लौटाना बड़ी उपलब्धि है. महिलाएं समाज की रीढ़ है अगर महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी तो निश्चित रूप से जिले का विकास होगा. वनांचल ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एस पात्रा ने कहा कि जिले के विकास में वनांचल ग्रामीण बैंक हमेशा जिला प्रशासन का सहभागी बन कर चला है.

जेएसएलपीएस के डीपीएम सचिन साहू ने कहा कि महिलाओं के विकास एवं उत्थान में जेएसएलपीएस अहम भूमिका निभा रहा है. मौके पर राजीव कुमार व आलोक कुमार समेत बैंक के पदाधिकारी एवं कर्मी समेत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद थीं.

413 स्वयं सहायता समूहों को एक-एक लाख का ऋण : बहुउद्देश्यीय भवन में आयोजित ऋण वितरण शिविर कार्यक्रम में वनांचल ग्रामीण बैंक द्वारा जिले के 413 महिला स्वयं सहायता समूह को एक-एक लाख के ऋण स्वीकृत किये गये.

Next Article

Exit mobile version