निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करें अधिकारी और कर्मी
लातेहार : लोकसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को समाहरणालय स्थित सामग्री कोषांग का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में उपायुक्त ने निर्वाचन विभाग द्वारा किये गये सामग्री की आपूर्ति की जानकारी ली. उपायुक्त को बताया गया कि दो दिन पूर्व रांची निर्वाचन कोषांग से सामग्री की आपूर्ति की गयी है. इस पर […]
लातेहार : लोकसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को समाहरणालय स्थित सामग्री कोषांग का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में उपायुक्त ने निर्वाचन विभाग द्वारा किये गये सामग्री की आपूर्ति की जानकारी ली. उपायुक्त को बताया गया कि दो दिन पूर्व रांची निर्वाचन कोषांग से सामग्री की आपूर्ति की गयी है.
इस पर उपायुक्त ने किये गये सामग्री आपूर्ति को संबंधित कोषांग तक पहुंचाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि अधिकारी और कर्मी यह सुनिश्चित करें की चुनाव कार्य में लापरवाही नहीं हो. इस दौरान उन्होंने इवीएम मशीन एवं वीवीपैट की भी जानकारी ली़ साथ ही स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर निर्देशित किया़ उन्होंने ससमय कार्यों को निष्पादित करने को लेकर निर्देशित किया. मौके पर अतहर समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.