22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होम वोटिंग के लिए 126 वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाता चिह्नित

विधानसभा चुनाव-2024 में लातेहार जिले में कुल 126 वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाता चिह्नित किये गये हैं. चिह्नित मतदाताओं में 91 मतदाता 85 वर्ष आयु के, जबकि 35 मतदाता दिव्यांग हैं.

लातेहार. विधानसभा चुनाव-2024 में लातेहार जिले में कुल 126 वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाता चिह्नित किये गये हैं. चिह्नित मतदाताओं में 91 मतदाता 85 वर्ष आयु के, जबकि 35 मतदाता दिव्यांग हैं. इन मतदाताओं के घरों में जाकर वोटिंग करायी जायेगी. इसके लिए दो चरणों में मतदान कराने की तैयारी की गयी है. प्रथम चरण के लिए तीन से सात नवंबर तक एवं द्वितीय चरण के लिए नौ एवं 10 नवंबर को होम वोटिंग करायी जायेगी. आवश्यक सेवाओं से संलग्न कुल 140 मतदाताओं की ओर से प्रपत्र 12 उपलब्ध कराये गये हैं. इसमें 21 मीडिया कर्मी भी शामिल हैं. मतदाताओं का पोस्टल वोटिंग सेंटर समाहरणालय, लातेहार में स्थापित किया जायेगा. मतदान कार्य में लगनेवाले कुल 8162 पदाधिकारी, कर्मी, वाहन चालक इत्यादि में से 6216 मतदाताओं की ओर से प्रपत्र 12 पोस्टल बैलेट कोषांग में जमा कराया गया है. इनका पोस्टल बैलेट से सुविधा केंद्र स्थापित कर मतदान कराया जायेगा. इस से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर-1950 पर संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें