मतदाताओं को प्रलोभन देनेवालों पर रहेगी नजर

चुनाव को लेकर एफएसटी एवं एसएसटी को दिया गया प्रशिक्षण... लातेहार : लोकसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय में उड़न-दस्ता दल एफएसटी एवं एसएसटी का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. मौके पर उपायुक्त राजीव कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद, उप विकास आयुक्त माधवी एवं अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाश मिश्रा ने आदर्श आचार संहिता की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2019 12:21 AM

चुनाव को लेकर एफएसटी एवं एसएसटी को दिया गया प्रशिक्षण

लातेहार : लोकसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय में उड़न-दस्ता दल एफएसटी एवं एसएसटी का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. मौके पर उपायुक्त राजीव कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद, उप विकास आयुक्त माधवी एवं अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाश मिश्रा ने आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी.

उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही पूरे देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लाग है जो लोकसभा चुनाव की समाप्ति तक रहेगा. उन्होंने उड़न दस्ता दलों को आचार संहिता के लिए बनाये नये नियमों पर नजर रखने एवं आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की बात कही.

पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने कहा कि अवैध रूप से मतदाताओं के बीच शराब वितरण, असामाजिक तत्वों द्वारा मतदाताओं को डराने व धमकाने समेत मतदान प्रभावित करने वाली अन्य किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करना आवश्यक है. उप विकास आयुक्त सुश्री मिश्रा ने एफएसटी एवं एसएसटी को आदर्श आचार संहिता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग, जिला योजना पदाधिकारी निर्मल झा, मेजर सुशांत समेत एफएसटी एवं एसएसटी पदाधिकारी उपस्थित थे.