केवि खोलने के लिए फिर भेजा गया प्रस्ताव
बरवाडीह : हाजीपुर रेलवे जोन के जीएम ललित चंद्र त्रिपाठी मंगलवार को धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह रेलखंड का निरीक्षण करने पहुंचे. जीएम ने कहा कि बरवाडीह केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की जायेगी, इसको लेकर नया प्रस्ताव जोन के माध्यम से रेलवे बोर्ड को 11 मार्च को भेजा गया है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार […]
बरवाडीह : हाजीपुर रेलवे जोन के जीएम ललित चंद्र त्रिपाठी मंगलवार को धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह रेलखंड का निरीक्षण करने पहुंचे. जीएम ने कहा कि बरवाडीह केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की जायेगी, इसको लेकर नया प्रस्ताव जोन के माध्यम से रेलवे बोर्ड को 11 मार्च को भेजा गया है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक में बरवाडीह केंद्रीय विद्यालय को मंजूरी नहीं मिलने से स्थानीय लोगों में नाराजगी थी. वहीं जीएम के निरीक्षण के बाद एक बार फिर विद्यालय खुलने की आस जग गयी है.
टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया : जीएम ने निरीक्षण की शुरुआत रेलवे स्टेशन से की. फुटओवर ब्रिज से बरवाडीह यार्ड का मुआयना किया. इसके बाद सभी रेल अधिकारी आरओएच शेड का निरीक्षण करने पहुंचे. वहां रेलकर्मियों के साथ चर्चा भी की और शेड में होने वाले काम को देख प्रशंसा करते हुए पूरी टीम को 25 हजार का पुरस्कार दिया. वहीं जीएम ने उत्कृष्ट कार्य के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके शाह, आइओडब्ल्यू सुधांशु शेखर, रनिंग रूम इंचार्ज को प्रशस्ति पत्र और 10 हजार का पुरस्कार दिया.
जीएम ने स्कूली बच्चे से कराया उद्घाटन : जीएम ने रेल कर्मियों के बच्चों के लिए डबल स्टोरी बिल्डिंग में बनाये गये चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन खुद ना करके रेल चालक एसके चौधरी के पुत्र अभिनव कुमार के हाथों फीता काट कर करवाया. पार्क में बच्चों के खेलने के लिए सामग्री उपलब्ध कराने का आदेश दिया. जीएम ने रेलवे क्लब में हर शनिवार को रेल कर्मी और उनके परिवार के मनोरंजन के लिए फिल्म दिखाने का आदेश दिया.
ये थे शामिल : मौके पर डीआरएम अनिल मिश्रा, सीनियर डीइएनए कोऑर्डिनेशन बीके सिंह, सीनियर डीएसइटी अजीत कुमार, यशपाल सिंह, सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आनंद, कमांडेंट विनोद कुमार, सहायक कमांडेंट देवांश शुक्ला , मंडल अभियंता आदित्य प्रकाश, मंडल चिकित्सा अधिकारी बीके राव, सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी कृति सुंदर लाल, वरीय खंड अभियंता तरुण राकेश, आरपीएफ सहायक अवर निरीक्षक विकास कौशिक, रेलवे बोर्ड संवेदक प्रदीप अग्रवाल, इसीआरकेयू सचिव सुनील सिंह, संतोष कुमार तिवारी आदि मौजूद थे.