मौसम का मिजाज बदला, ओले गिरे
चंदवा : शुक्रवार को दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट लिया. दिन में ही रात की स्थिति हो गयी. अंधेरा छा गया. इसके बाद तेज हवा के बीच जोरदार बारिश शुरू हो गयी. देर शाम तक बारिश की स्थिति बनी थी. कई स्थानों पर जमकर ओले भी पड़े है. हालांकि शहर में ओले कम दिखे […]
चंदवा : शुक्रवार को दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट लिया. दिन में ही रात की स्थिति हो गयी. अंधेरा छा गया. इसके बाद तेज हवा के बीच जोरदार बारिश शुरू हो गयी. देर शाम तक बारिश की स्थिति बनी थी. कई स्थानों पर जमकर ओले भी पड़े है. हालांकि शहर में ओले कम दिखे पर ग्रामीण इलाकों में जमकर ओले गिरने की सूचना है.
सड़क किनारे बर्फ की चादर सी जम गयी थी. बारिश होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रोज कमाने-खाने वालों के सामने होली के बाजार के दिन विकट स्थिति आन पड़ी. बताते चलें कि शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. होली के बाजार होने के कारण लोगों को बारिश से काफी नुकसान हुआ है. किसानों को भी इस बारिश ने चोट दी है. सब्जी की खेती बर्बाद होने की स्थिति हो गयी है. बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया है. मौसम विभाग की मानें, तो अगले दो दिनों तक बादल की स्थिति यूं ही बनी रहेगी.