मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें

लातेहार : प्रभात खबर, लातेहार ने शहर में मतदाता अभियान चलाया. शहर के कचहरी परिसर में चलाये गये इस मतदाता जागरूकता अभियान में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. वक्ताओं ने कहा कि आगामी 29 अप्रैल को चतरा लोकसभा का चुनाव होना है. उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील उपस्थित लोगों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2019 1:23 AM

लातेहार : प्रभात खबर, लातेहार ने शहर में मतदाता अभियान चलाया. शहर के कचहरी परिसर में चलाये गये इस मतदाता जागरूकता अभियान में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. वक्ताओं ने कहा कि आगामी 29 अप्रैल को चतरा लोकसभा का चुनाव होना है. उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील उपस्थित लोगों से की. इस वर्ष चुनाव आयोग के निर्देश पर इवीएम के साथ वीवीपैट मशीन भी लगायी जा रही है, जिसमें यह पता चल सकेगा कि आपने जिसे वोट दिया उसे आपका वोट गया नहीं. हर एक मतदाता को अपने मत का प्रयोग जरूर

करना चाहिए.
किसने क्या कहा
दीपक मिश्रा : हमें अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए. हमारा एक वोट देश की तकदीर बदल सकता है. वोट के समय अंगुली में स्याही लगती है और यही स्याही देश की तकदीर बनाती है.
रामनरेश ठाकुर : हम वैसे प्रत्याशी को वोट देंगे, जो क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दें. लातेहार जिला की समस्या बहुत विकराल है. यहां एक भी सरकारी कॉलेज नहीं है. पुल पुलिया का अभाव है. रोजगार के अभाव में लोग पलायन कर रहे हैं.
इलियास मिंया : हमें न सिर्फ अपना वोट देना चाहिए बल्कि समाज के हर मतदाता को वोट डालने के लिए प्रेरित करना चाहिए. इसलिए अपना वोट जरूर करें.
कृष्णा प्रसाद : चुनाव एक महापर्व है और इस महापर्व में हमें अपने वोट का इस्तेमाल कर एक सजग नागरिक होने का फर्ज अदा करना है.
रहमान मियां : मतदाता ऐसे प्रत्याशी का चयन करें जो बेदाग हो और क्षेत्र की समस्याओं को समझता हो और उसे दूर करने का जज्बा रखता हो.

Next Article

Exit mobile version