रंगोली से मतदान के प्रति जागरूक किया
बीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान लातेहार : लोकसभा चुनाव को लेकर शहर के भोला शरण डीएवी पब्लिक स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगोली एवं पेंटिंग के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. कई छात्रों ने आकर्षक रंगोली बना कर खूब […]
बीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान
लातेहार : लोकसभा चुनाव को लेकर शहर के भोला शरण डीएवी पब्लिक स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगोली एवं पेंटिंग के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. कई छात्रों ने आकर्षक रंगोली बना कर खूब वाह वाही लूटी.
मौके पर सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नेहा तिवारी और एडीएफ शुभ्रा सेन ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को मतदान के महत्व से अवगत कराया. मौके पर एपीआरओ नेहा तिवारी ने छात्रों को अपने माता-पिता और अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की. उन्होंने छात्रों को भी बड़े होकर देश का एक अच्छा नागरिक और शिक्षित वोटर बनने की बात कही.
मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रभात रंजन ने कहा कि जागरूकता से ही मतदान बढ़ेगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि इस महापर्व में विद्यालय परिवार बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा और अपनी सहभागिता से लोकतंत्र को मजबूत करेगा. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राकेश तिवारी, विपिन रंजन व अरुण पांडेय समेत कई शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे.