अनियंत्रित ऑटो परिचालन से लगातार हो रहे हैं हादसे

बिना निबंधन एवं दस्तावेजों के हजारों टेंपो दुर्घटनाओं की स्थिति में दावाकर्ताओं को नहीं मिलती है मुआवजा की राशि जिले में करीब दस हजार ऑटो बिना निबंधन के लातेहार : लातेहार जिला में करीब दस हजार ऑटो बगैर निबंधन, इश्योरेंस एवं परमिट के चलाये जा रहे हैं. आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में काफी इजाफा हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 1:19 AM

बिना निबंधन एवं दस्तावेजों के हजारों टेंपो

दुर्घटनाओं की स्थिति में दावाकर्ताओं को नहीं मिलती है मुआवजा की राशि
जिले में करीब दस हजार ऑटो बिना निबंधन के
लातेहार : लातेहार जिला में करीब दस हजार ऑटो बगैर निबंधन, इश्योरेंस एवं परमिट के चलाये जा रहे हैं. आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. इसमें अधिकांश मामले ऑटो दुर्घटना से संबंधित है. सोमवार को जिले के चंदवा प्रखंड मुख्यालय में एक दर्दनाक दुर्घटना हुई है. इस दुर्घटना में ढाई वर्ष की एक बच्ची की मौत हो गयी. ऑटो के चालकों के पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस होता है और न ही ऑटो का ही कोई बीमा होता है. अधिसंख्य ऑटो तो बगैर निबंधन के चलाये जा रहे हैं.
जिला मुख्यालय में मंगलवारीय साप्ताहिक हाट के दिन तो मुख्य पथ पर पैदल भी चलना दूभर हो जाता है. शहर में सिर्फ ऑटो ही ऑटो दिखाई पड़ता है. आंकड़ों के मुताबिक, लातेहार शहर में महज 750 ऑटो ही निबंधित है. जबकि पांच हजार से अधिक ऑटो प्रतिदिन चलते हैं. पिछले एक पखवाड़ा में पांच ऑटो दुर्घटना की घटना में तीन व्यक्तियों की मौत हो चुकी है तथा पांच गंभीर रूप से घायल हैं. दुर्घटनाग्रस्त किसी भी ऑटो का इंश्योरेंस नहीं है. नतीजतन दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों एवं परिजनों को मुआवजा का भुगतान नहीं हो पा रहा है.

Next Article

Exit mobile version