पूर्व सांसद प्रतिनिधि को युवकों ने पीटा

बालूमाथ : चतरा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुनील सिंह के बारियातू प्रखंड के पूर्व सांसद प्रतिनिधि और बारियातू के प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष लव सिंह की बालूमाथ के स्थानीय युवकों ने पिटाई कर दी. बताया जाता है कि सुनील सिंह अपने समर्थकों के साथ नामांकन से पूर्व बालूमाथ क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे. सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 12:46 AM

बालूमाथ : चतरा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुनील सिंह के बारियातू प्रखंड के पूर्व सांसद प्रतिनिधि और बारियातू के प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष लव सिंह की बालूमाथ के स्थानीय युवकों ने पिटाई कर दी. बताया जाता है कि सुनील सिंह अपने समर्थकों के साथ नामांकन से पूर्व बालूमाथ क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे.

सोमवार की रात्रि लगभग 8:00 बजे रामजतन साहू भाजपा नेता की दुकान पर बैठे थे. इसी बीच लव सिंह ने वहां मौजूद युवकों पर कुछ अभद्र टिप्पणी कर दी. इसपर युवकों ने विरोध जताया. निवर्तमान सांसद जनसंपर्क करते हुए मुरपा मोड़ पहुंचे और सच्चिदानंद जायसवाल के आवास में बैठकर बातचीत करने लगे. इसी बीच बाहर एक होटल के पास खड़े लव सिंह की कुछ युवकों ने जम कर पिटाई कर दी.

इसकी सूचना मिलने पर सुनील सिंह वहां पहुंचे और लव सिंह को अपने गाड़ी में बैठा कर ले गये.इधर, घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस संबंध में थाना प्रभारी सुभाष पासवान ने कहा कि लव सिंह द्वारा अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है. लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version