चंदवा समेत चार प्रखंड में तीन दिन से बिजली नहीं
चंदवा : जिले के चंदवा, बारियातू, हरहंज व बालूमाथ प्रखंड में पिछले तीन दिनों से विद्युत व्यवस्था ठप पड़ी है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. बिजली नहीं रहने के कारण दैनिक कार्य प्रभावित है. मोबाइल भी चार्ज करना आफत बन गयी है. जरा सी आंधी पानी में बिजली के तार टूट कर गिर रहे हैं. […]
चंदवा : जिले के चंदवा, बारियातू, हरहंज व बालूमाथ प्रखंड में पिछले तीन दिनों से विद्युत व्यवस्था ठप पड़ी है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. बिजली नहीं रहने के कारण दैनिक कार्य प्रभावित है. मोबाइल भी चार्ज करना आफत बन गयी है. जरा सी आंधी पानी में बिजली के तार टूट कर गिर रहे हैं. लोगों ने कई बार 33000 वोल्ट के टावर से तार खींचने की मांग विभाग से की.
बावजूद इस पर कोई काम नहीं हो रहा. एक पखवाड़े में यह तीसरी बार हुआ है जब पूरे दिन इन चारों प्रखंड में ब्लैकआउट रहा. इस बार तो स्थिति काफी विकट हो गयी. शनिवार की देर शाम आये तूफान में बिजली के खंभे व तार क्षतिग्रस्त हुए थे. दूसरे दिन यह ठीक की गयी थी, फिर से वही हाल.
सरोज नगर मोहल्ले में बिजली का खंभा तेज हवा से टूट कर गिर गया था. इसके बाद से खबर लिखे जाने तक इस पूरे इलाके में बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो पायी है. गर्मी में लोग परेशान हैं. पानी के लिए भी हाहाकार मचा है. लोग लालटेन की रोशनी में जीने को मजबूर हैं. खबर लिखे जाने तक इन सभी प्रखंड में अंधेरा छाया है. बिजली बहाल नहीं हो पायी है. विभाग की मानें तो जल्द ही बिजली ठीक कर दी जायेगी.