कोयला तस्‍करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, लातेहार पुलिस ने की छापेमारी

लातेहार : अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार राम बालुमाथ डीएसपी ओमप्रकाश ने संयुक्त रूप से जिले के बालुमाथ थाना क्षेत्र के रजवार एवं जेरजेर गांव में संचालित अवैध कोयला क्वारियों में छापेमारी की. हालांकि पुलिस को देखते ही कोयला तस्कर यहां से भाग खड़े हुए और पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा. एसडीपीओ श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2019 7:41 PM

लातेहार : अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार राम बालुमाथ डीएसपी ओमप्रकाश ने संयुक्त रूप से जिले के बालुमाथ थाना क्षेत्र के रजवार एवं जेरजेर गांव में संचालित अवैध कोयला क्वारियों में छापेमारी की. हालांकि पुलिस को देखते ही कोयला तस्कर यहां से भाग खड़े हुए और पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा.

एसडीपीओ श्री राम ने बताया कि अवैध कोयला उत्खनन करने की सूचना मिलने पर छापेमारी अभियान चलाया गया. पुलिस के आने की भनक मिलते ही तस्कर वहां से भाग खड़े हुए. उन्‍होंने बताया कि इन क्वारियों से निकाले गये अवैध कोयलों को लातेहार एवं मनिका के ईट भट्ठों में खपाया जाता है एवं सड़क मार्गों से बड़े ट्रकों से अन्य जिलों में ले जाया जाता है.

यह धंधा वर्षों से किया जा रहा है. इन अवैध कोलियरियों को उग्रवादियों का भी संरक्षण प्राप्त है और उनके द्वारा कोल माफियाओं से मोटी रकम वसूली जाती है. उन्‍होंने बताया कि इन अवैध क्वारियों को संचालित करने वालों को चिन्हित किया जा चुका है. उन्‍होंने आगे बताया कि अवैध कोयला माफिया के खिलाफ लगातार छापेमारी की जायेगी.

मौके पर लातेहार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नरेश कुमार, बालुमाथ थाना प्रभारी सुभाष कुमार समेत लातेहार व बालुमाथ थाना के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version