लोकतंत्र के महापर्व में सबकी हिस्सेदारी जरूरी
लातेहार : आगामी 29 अप्रैल को आहुत लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिदान मतदान का लक्ष्य ले कर चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत उपायुक्त राजीव कुमार व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी तथा आम लोग शहर के पूरब में स्थित तपा पहाड़ी पर पर्वतारोहण किया. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि 29 अप्रैल को होने वाले लोकतंत्र […]
लातेहार : आगामी 29 अप्रैल को आहुत लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिदान मतदान का लक्ष्य ले कर चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत उपायुक्त राजीव कुमार व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी तथा आम लोग शहर के पूरब में स्थित तपा पहाड़ी पर पर्वतारोहण किया. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि 29 अप्रैल को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व में सबकी हिस्सेदारी हो इसे लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में वृहद पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पहाड़ की चोटी पर चढ़ कर यह संदेश देना है कि उड़ान पंखों से नहीं हौसलों से होती है. जिस उत्साह के साथ हम यहां पर चढ़े हैं, उसी उत्साह के साथ मतदान भी करना है. मौके पर एडीएफ शुभ्रा सेन, जूही कुमारी, राहुल रमन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी नेहा तिवारी, निरंजन सिंह,बनवारी साहू महाविद्यालय के काॅलेज एंबेसडर शिवांग सोनी समेत कई विद्यार्थी शामिल थे.
