सड़क निर्माण में कार्य कर रहे मजदूर की मौत
रमना : थाना क्षेत्र के बरहिया में सोमवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में विजय सिंह 35 वर्ष की मौत हो गयी. मृतक धुरकी थाना क्षेत्र के परासपानी गांव का निवासी था. जानकारी के अनुसार विजय बरहिया स्थित अपने ससुराल में रहकर अतियारी से बरहिया सड़क निर्माण का कार्य करा रही कंपनी जय मां दुर्गा में […]
रमना : थाना क्षेत्र के बरहिया में सोमवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में विजय सिंह 35 वर्ष की मौत हो गयी. मृतक धुरकी थाना क्षेत्र के परासपानी गांव का निवासी था. जानकारी के अनुसार विजय बरहिया स्थित अपने ससुराल में रहकर अतियारी से बरहिया सड़क निर्माण का कार्य करा रही कंपनी जय मां दुर्गा में बतौर मजदूर काम करता था.सोमवार को सड़क निर्माण में बनाये जा रहे गार्डवाल निर्माण में लगाये जाने के लिए कारीबथान के जंगल से ट्रैक्टर पर पत्थर लोडकर निर्माण स्थल पर लौट रहा था.
इसी दौरान जैसे ही ट्रैक्टर अतियारी बरहिया मुख्य पथ पर आया विजय अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से नीचे गिर गया. ट्रैक्टर चालक कुछ समझ पाता, तब तक ट्रैक्टर का चक्का विजय पर चढ़ते हुए गुजर गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने विजय को इलाज के लिए रमना लाने की तैयारी कर ही रहे थे की उसकी मौत हो गयी. विजय की मौत की सूचना मिलते ही ससुराल के लोगों के साथ ग्रामीणों ने उचित मुआवजा की मांग को लेकर शव को उठाने से पुलिस को मना कर दिया.
इधर घटनास्थल से साक्ष्य मिटा रहे कंपनी के लोगों को भी ग्रामीणों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा. मौके पर पहुंचे रमना थाना के एएसआइ जी धान ने लोगों को समझा बुझाकर दोपहर तीन बजे शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा. इस मामले में मृतक के परिवार द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी थी.