चुनाव को लेकर जिले में की गयी तैयारी की समीक्षा
मतदान कर्मियों को चुनाव को लेकर हौसला अफजाई की
लातेहार : लोकसभा चुनाव को लेकर चतरा संसदीय क्षेत्र के प्रेक्षक गोपा बंधु सतपति सोमवार को लातेहार पहुंचे. उन्होंने उपायुक्त राजीव कुमार से लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में की गयी तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने चुनाव कार्य को समय पर पूर्ण करने की बात कही.
उपायुक्त श्री कुमार ने प्रेक्षक श्री सतपति को आगामी 27 अप्रैल से ही मतदान कर्मियों को सेक्टर में भेजने, इवीएम एवं वीवीपैट को 29 अप्रैल को मतदान के बाद चतरा भेजे जाने को लेकर भी जानकारी दी. मौके पर उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा व जिला साख्यिकी पदाधिकारी सुरेंद्र राय समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
प्रेक्षक श्री सतपति ने बालिका उच्च विद्यालय में पहुंच कर माइक्रो ऑर्ब्जबर एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों से सीधी बात की. उन्होंने मतदान कर्मियों को चुनाव को लेकर हौसला अफजाई की और सकारात्मक सोच के साथ चुनाव कार्य में जाने की नसीहत दी. श्री सतपति ने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो आब्जर्वरों को पूरी क्षमता का उपयोग चुनाव में करने को लेकर प्रेरित किया.
उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि आपके कार्य क्षमता पर ही चुनाव सफल हो पायेगा. इसके बाद उन्होंने बालिका उच्च विद्यालय में पोस्टल बैलेट से कराये जा रहे मतदान कर्मियों के मतदान कार्य का जायजा लिया एवं पारदर्शी तरीके से हो रहे मतदान कार्य को देख संतोष जाहिर की.