लक्ष्य पूरा होने पर ही सफल होते हैं कार्य
लातेहार : लोकसभा चुनाव में जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय वेश्म में जिले के सांस्कृतिक कर्मियों के साथ बैठक की. उन्होंने सांस्कृतिक कर्मियों को आसन्न लोकसभा चुनावों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने 29 अप्रैल को आहूत लोकसभा चुनाव में अपने […]
लातेहार : लोकसभा चुनाव में जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय वेश्म में जिले के सांस्कृतिक कर्मियों के साथ बैठक की. उन्होंने सांस्कृतिक कर्मियों को आसन्न लोकसभा चुनावों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए धन्यवाद दिया.
उन्होंने 29 अप्रैल को आहूत लोकसभा चुनाव में अपने साथ कम से कम एक दिव्यांग मतदाता को वोटिंग कराने की अपील की. मौके पर डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाश झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक के अलावा स्वर संगम के आशीष टैगोर, यादव कला जत्था के नागेश्वर यादव, जय बिरसा कला संस्थान के सुजीत कुमार दास के अलावा अरविंद कुमार, सुखदेव सिंह, महेश लोहरा, विजय कुमार व विशाल कुमार समेत कई सांस्कृतिक कर्मी उपस्थित थे.
इधर, समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त व उपविकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने झारखंड स्टेट लाइवहुड प्रमोशन सोसाइटी व जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में मतदान को प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बहुत कार्य हुए, लेकिन अब हमारी असली परीक्षा 29 अप्रैल को चुनाव के दिन होगी.
उन्होंने सभी लोगों से अपने-अपने बूथों के मतदान कर्मियों को होनेवाले मतदान में बूथ पर पहुंचाने व मतदान सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे, आइटीडीए निदेशक बिंदेश्वरी ततमा, डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह, एसडीओ जयप्रकाश झा, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चैबे, जिला योजना पदाधिकारी निर्मल झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, डीपीएम सचिन साहू समेत कई प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.
प्रत्येक घंटे की रिपोर्ट सौंपे: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजीव कुमार ने बीपीएम व जन वितरण दुकानदारों को 29 अप्रैल को होनेवाले मतदान के दिन बूथों के मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट प्रत्येक घंटे भेजने का निर्देश दिया व सभी मतदाता को मतदान कराना सुनिश्चित करने की बात कही.